Priyanka Chopra: पति निक जोनस के लिए प्रियंका चोपड़ा ने धारण किया ‘लाल परी’ अवतार, तस्वीरें इंटरनेट पर लगा रही हैं ‘आग’

HomeFashion

Priyanka Chopra: पति निक जोनस के लिए प्रियंका चोपड़ा ने धारण किया ‘लाल परी’ अवतार, तस्वीरें इंटरनेट पर लगा रही हैं ‘आग’

प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस की अपकमिंग एलबम के लिए 'स्पेस वुमन' बनी हैं (Priyanka Chopra And Nick Jonas)। प्रियंका को इस लुक में ढालने के लिए आइ

लेदर आउटफिट, राउंड ईयरिंग …नोरा फतेही ने फिर दिखाया स्टाइलिश लुक,
रकुल प्रीत ने पूल में लगाया हॉटनेस का जबरदस्त तड़का, Photo देख फैंस ने थामा दिल
दिशा पाटनी ने मालदीव से साझा की बिकिनी में तस्वीरें, छुट्टियों में दिखा बोल्ड अंदाज

प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस की अपकमिंग एलबम के लिए ‘स्पेस वुमन’ बनी हैं (Priyanka Chopra And Nick Jonas)। प्रियंका को इस लुक में ढालने के लिए आइब्रोज और हेयर के साथ कमाल का काम किया गया है। सोशल मीडिया पर आई इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर ‘आग’ लगा रखी है।

प्रियंका चोपड़ा कभी बोल्ड मेकअप तो कभी अजीबो गरीब हेयर स्टाइल के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती हैं (Priyanka Chopra Beauty)। इनके अंदाज पर कभी लोगों का प्यार बसरता है तो कभी बहुत ट्रोलिंग होती है। प्रियंका का ऐसा ही ‘लाल परी’ अवतार इस समय इंटरनेट पर आग लगाए हुए है।

प्रियंका ने यह अवतार अपने पति निक जोनस की जल्द आने वाली एलबम ‘स्पेसमैन’ के लिए धारण किया है। आपको बता दें कि हिंदी फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ से आसमान में गुलाबी रंग भरने वाली प्रियंका ‘स्पेसमैन’ के लिए बेहद खूबसूरत अंदाज में सामने आई हैं।

प्रियंका के इस स्काई वुमन के लुक के लिए ओपन वेव्स हेयर स्टाइल को चुना गया है और इनकी हेयर स्टाइलिंग की है Lukepluckrose ने। जबकि निकी मेकअप की तरफ से प्रियंका के फुलर लिप्स को उभारने के लिए चेरी रेड लिपस्टिक का उपयोग किया गया है।