Shilpa Shetty को हॉलीवुड से मिले थे कई बड़े ऑफर, लेकिन इस वजह से कर दिया मना

HomeLife Style

Shilpa Shetty को हॉलीवुड से मिले थे कई बड़े ऑफर, लेकिन इस वजह से कर दिया मना

14 साल के बाद एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी फिल्म ‘हंगामा 2’ से वापसी कर रही हैं. उनका गाना चुरा के दिल मेरा 2.0 लोगों को खूब पसंद आ रहा है. शिल्पा ने हाल मे

उर्वशी ढोलकिया के बेटे कराना चाहते हैं उनकी शादी
गर्भवती अनुष्का शर्मा ने साझा की खूबसूरत तस्वीर, चेहरे पर साफ दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो
शनाया कपूर ने बिकिनी पहनकर दिखाई बोल्ड अदाएं, कीमत जानकर कहेंगे ‘इतना महंगा लेने का क्या फायदा?’

14 साल के बाद एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी फिल्म ‘हंगामा 2’ से वापसी कर रही हैं. उनका गाना चुरा के दिल मेरा 2.0 लोगों को खूब पसंद आ रहा है. शिल्पा ने हाल में बताया कि उन्हें हॉलीवुड से कई प्रोजेक्ट मिले थे लेकिन शिल्पा ने मना कर दिया क्योंकि वो इतना बड़ा चेंज नहीं करना चाहती थीं.

शिल्पा साल 2007 में आखिरी बार अनुराग बसु की फिल्म ‘लाइफ इन मेट्रो’ और धर्मेन्द्र स्टारर फिल्म ‘अपने’ में दिखाई दीं थी. और इसी साल उन्होंने ब्रिटिश रियल्टी शो बिग ब्रदर-5 सीजन जीता था. जिसके बाद वो ग्लोबल फिगर बन गईं थी. हालांकि फिल्मों से ब्रेक के बाद वो ‘ओम शांति ओम’ और ‘दोस्ताना’ फिल्म में कैमियो करती जरूर दिखी.

शिल्पा ने कहा कि इस दौरान उन्हें हॉलीवुड से कई बड़े ऑफर मिले लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया क्योंकि ये उनका ‘कप ऑफ टी’ नहीं था,  वो अमेरिका शिफ्ट नहीं होना चाहती थी.

शिल्पा ने कहा कि ‘मेरा बेटा इस बात से बहुत नाराज हुआ. मुझे हॉलीवुड से कुछ बड़े प्रोजेक्ट ऑफर हुए, पर मैंने मना कर दिया. क्योंकि मैं एकदम मुंबई से लॉस एंजलिस शिफ्ट नहीं होना चाहती थी’. हालांकि वो मानती है कि उन्होने बड़ा मौका खो दिया

शिल्पा ने कहा कि ‘मुझे क्लीयर पता था कि मैं क्या चाहती हूं. मुझे यहां काम करना अच्छा लगता है. मैंने बड़ा मौका खोया लेकिन मेरे पास जो भी है मैं उससे खुश हूं. मैं अपने परिवार छोड़कर कहीं और शिफ्ट होने पर ज्यादा दुखी होती. इसके लिए मुझे काफी कुछ देना पड़ता जिसके लिए मैं तैयार नहीं थी. हां जब मेरे बच्चे 15 साल के हो जाएंगे तो मैं इस बारे में सोच सकती हूं’.

पिछले कुछ समय से शिल्पा टीवी पर ‘डांस इंडिया डांस’ और ‘नच बलिए’ जैसे शो में बतौर जज नजर आ रही हैं. जल्द ही शिल्पा फिल्म ‘हंगामा 2’ से कमबैक कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ परेश रावल और मिजान जाफरी भी काम कर रहे हैं.