पहली बार बड़े पर्दे पर दिखेगी रामायण की कहानी, जानिए क्यों खास है प्रभास की आदिपुरुष

HomeCinema

पहली बार बड़े पर्दे पर दिखेगी रामायण की कहानी, जानिए क्यों खास है प्रभास की आदिपुरुष

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट गुरुवार को कर दिया गया है। ये फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों म

फिल्म के बाद एनिमेटेड अवतार में नजर आएंगे चुलबुल पांडे, आज से शुरू होगी दबंग सीरीज
Ajay Devgn OTT Debut: ‘रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस’ वेब सीरीज़ से होगा अजय देवगन का डिजिटल डेब्यू,
मनीष मल्होत्रा की हाउस पार्टी में पहुंचीं Bollywood Wives

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट गुरुवार को कर दिया गया है। ये फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट के बाद से ही आदिपुरुष चर्चा में बनी हुई है हालांकि, फिल्म के लिए फैन्स को अभी काफी इंतजार करना होगा।

रामानंद की रामायण तो हम सभी को याद है पर इस फिल्म में पहली बार रामायण की कहानी को काफी दमदार अंदाज में बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। हालांकि, इसके अलावा भी और भी तमाम ऐसी वजहें हैं जिनके चलते फिल्म को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है। तो चलिए जानते हैं वो कारण जिनकी वजह से ये फिल्म और भी बहुप्रतीक्षित बन गई है।

400 करोड़ का बजट
यूं तो प्रभास इससे पहले भी तमाम मेगाबजट फिल्में करते रहे हैं लेकिन रामायण जैसी कहानी में वह पहली बार काम करने जा रहे हैं। अब तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक फिल्म का बजट तकरीबन 400 करोड़ रुपये है।

रावण के किरदार में सैफ
फिल्म आदिपुरुष में रावण का किरदार निभाएंगे सैफ अली खान। सैफ अली खान फिल्म तानाजी में निगेटिव रोल प्ले करते नजर आ चुके हैं। लेकिन फैन्स को अब उनके रावण वाले लुक का बेसब्री से इंतजार है।

राम के किरदार में प्रभास का होना
प्रभास फिल्म बाहुबली में एक राजकुमार योद्धा का किरदार निभाते नजर आए थे। फिल्म आदिपुरुष में वह एक बार फिर से एक राजकुमार की भूमिका में होंगे। फिल्म से उनके लुक का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है।