फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) गैंगस्टर जॉनर की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में फिल्ममेकर ने बताया कि अजय देवगन (Ajay Devgn) के
फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) गैंगस्टर जॉनर की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में फिल्ममेकर ने बताया कि अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ काम नहीं करने का फैसला क्यों किया। Ram gopal varma said that why he did not work with ajay devgan after film singham
फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने साल 2002 में अजय देवगन (Ajay Devgn के साथ फिल्म ‘कंपनी’ (Company) बनाई है। इसके बाद साल 2003 उन्होंने अपनी हॉरर फिल्म ‘भूत’ (Bhoot) में भी अजय देवगन को कास्ट किया था। साल 2007 राम गोपाल वर्मा ने अपने ड्रीम प्रॉजेक्ट ‘राम गोपाल वर्मा की आग’ (Ram Gopal Varma Ki Aag) में अजय देवगन को लिया। वहीं, अब साल 2021 में 14 साल बीत जाने के बाद राम गोपाल वर्मा ने अजय देवगन के साथ कोई फिल्म नहीं की है। इसके पीछे की वजह का फिल्ममेकर ने खुद खुलासा किया है।
राम गोपाल वर्मा ने बॉलिवुड लाइफ के साथ बातचीत करते हुए खुलासा किया, ‘जब कास्टिंग करते हैं तो सबसे महत्वपूर्ण बात जो ध्यान में रखने की आवश्यकता है वह चरित्र की विश्वसनीयता है। दाउद इब्राहिम एक ऐसा शख्स था जो 25 साल की उम्र में अपने भाई से पीछे था, उसे कभी भी खुद को आगे नहीं बढाया। धीरे-धीरे समय के साथ उसने खुद को विकसित किया। इसलिए मुझे कास्टिंग प्रॉसेस के दौरान इन बातों को देखते हुए उस भावना का ध्यान में रखना होगा। अब वह 25 वर्ष का नहीं है, एक ऐक्टर के रूप में मेरे लिए अजय देवगन इतने शक्तिशाली हो सकते हैं कि इस कैरेक्टर को करने लिए फिल्म में सही नहीं लगेंगे क्योंकि दर्शक अपने पहले शॉट को उत्साह के साथ देखना चाहेंगे।’