Sunny Deol की नई फिल्म का ऐलान, Pooja Bhatt सहित कई सितारे आएंगे नज़र,

HomeCinema

Sunny Deol की नई फिल्म का ऐलान, Pooja Bhatt सहित कई सितारे आएंगे नज़र,

फेमस फिल्मकार आर बाल्की (R Balki) ने बुधवार को अपने निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म की घोषणा कर दी. यह एक थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें सन्नी देओल, पूजा

अमेरिका में खिलखिलाती धूप का आनंद लेती नजर आईं सनी लियोनी, तस्वीर वायरल
जब शाहरुख खान का रोल करना चाहते थे आमिर खान
बच्चन पांडे की रिलीज डेट बदलते ही परेशान हुए फैंस, ‘बेल बॉटम’ के साथ अक्षय

फेमस फिल्मकार आर बाल्की (R Balki) ने बुधवार को अपने निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म की घोषणा कर दी. यह एक थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें सन्नी देओल, पूजा भट्ट और दुलकर सलमान अभिनय करेंगे. इस फिल्म में 24 साल बाद पूजा भट्ट और सन्नी देओल की जोड़ी पर्दे पर दिखेगी.

इस थ्रिलर फिल्म में श्रेया धन्वंतरि भी नजर आएंगी. ‘चीनी कम’, ‘पा’, ‘पैडमैन’ और ‘की और का’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके 56 वर्षीय निर्देशक ने कहा कि वह अपनी पहली थ्रिलर फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी उत्साहित हैं.

वे अब एक थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे नजर आएंगे. इन सितारों की लिस्ट में सन्नी देओल, पूजा भट्ट और दुलकर सलमान शामिल हैं. इस फिल्म की खास बात ये होगी कि 24 साल बाद पूजा भट्ट और सन्नी देओल की जोड़ी पर्दे पर दिखेगी. वहीं, इस फिल्म में श्रेया धन्वंतरि भी नजर आएंगी.

आर बाल्की ने कहा कि वह अपनी पहली थ्रिलर फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है. इस फिल्म को अगले साल की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है. सनी देओल को कास्ट करने को लेकर बाल्की ने कहा, “मैं सनी के साथ काम करने को लेकर बहुत बेकरार हूं। वो ऐसे एक्टर हैं, जिसकी स्क्रीन पर मौजूदगी बहुत कुछ कह जाती है. मुझे ख़ुशी है कि वो वापसी कर रहे हैं और उम्मीद करता हूं कि यह फ़िल्म उनकी फ़िल्मोग्राफी में एक नया आयाम जोड़ेगी.