Salman Khan ने दी Akshay Kumar को खुली चुनौती!! बनेंगे बॉलीवुड के असली खिलाड़ी

HomeCinema

Salman Khan ने दी Akshay Kumar को खुली चुनौती!! बनेंगे बॉलीवुड के असली खिलाड़ी

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की आखिरी रिलीज फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai) से दर्शकों को बहुत सारी उम्मी

सड़क 2 भी होगी ओटीटी पर रिलीज? Sadak 2 taking pictures will begin quickly and it’ll launch on OTT
EXCLUSIVE: कार्तिक आर्यन की ‘दोस्ताना 2’ से
हॉलीवुड में काम करने के अनुभव पर बोलीं Priyanka Chopra, अपने ही लोगों से मिली है निगेटिविटी

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की आखिरी रिलीज फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai) से दर्शकों को बहुत सारी उम्मीदें थीं लेकिन यह फिल्म उन पर खरी नहीं उतर पायी। सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई ने मुनाफा जरूर कमाया लेकिन यह बात भाईजान भी जानते हैं कि दर्शकों को यह फिल्म देखते हुए खुशी नहीं हुई। Also Read – Ajay Devgn से लेकर Salman Khan तक, 90 के दशक में आईं इन 9 फिल्मों के फनी पोस्टर्स देख आपको भी आएगी हंसी

सलमान खान ने अपने फैंस की खुशी के लिए बड़ा कदम उठाते हुए साउथ के महाराजा रवि तेजा (Ravi Teja) की सुपरहिट फिल्म खिलाड़ी (Khiladi) के हिन्दी राइट्स खरीद लिए हैं। सुनने में आ रहा है कि सलमान खान रवि तेजा की इस फिल्म का रीमेक बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

टॉलीवुड डॉट नेट की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान साउथ महाराजा रवि तेजा की फिल्म खिलाड़ी का हिन्दी रीमेक बनाने के मूड में हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन रमेश वर्मा ने किया था। फिल्म खिलाड़ी एक एक्शन एंटरटेनर थी, जिसमें रवि तेजा ने डबल रोल निभाया था। फिल्म की सफलता का अंदाजा आप सिर्फ इस बात से लगा सकते हैं कि जब इसका टीजर रिलीज हुआ था तो चंद मिनटों में 3 लाख लोगों ने इसे देख डाला था। अगर सलमान खान इस फिल्म का हिन्दी रीमेक बनाते हैं तो यह पक्का है कि सिनेमाघरों में तहलका मच जाएगा।

बॉलीवुड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को खिलाड़ी के नाम से जाना जाता है। रवि तेजा की फिल्म का हिन्दी रीमेक बनाकर सलमान खान अपने दोस्त अक्षय को खुली चुनौती दे रहे हैं। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म का टाइटल क्या होगा यह अभी तक साफ नहीं है लेकिन इतना पक्का है कि भाईजान के इस फैसले से अक्षय कुमार के तन-बदन में आग लग जाएगी।