Indian Idol 12 Finale में Pawandeep Rajan लगाएंगे कियारा आडवाणी संग ठुमके, Arunita Kanjilal की खूबसूरती ने जीता दिल

HomeTelevision

Indian Idol 12 Finale में Pawandeep Rajan लगाएंगे कियारा आडवाणी संग ठुमके, Arunita Kanjilal की खूबसूरती ने जीता दिल

सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) का फिनाले 15 अगस्त को है और इस फिनाले एपिसोड की शूटिंग शुरू हो गई है। सेट से सभी कंटेस्टेंट्स का फर

Bigg Boss 13 फिनाले से एक दिन पहले बड़ा ट्विस्ट, ये छह कंटेस्टेंट्स बने फाइनलिस्ट
मोनिका भदौरिया ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा “को कहा बाय – बाय
कम TRP के चलते इन 9 टीवी शोज पर लगेगा ताला, फिर बुरा हुआ TV Industry का हाल

सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) का फिनाले 15 अगस्त को है और इस फिनाले एपिसोड की शूटिंग शुरू हो गई है। सेट से सभी कंटेस्टेंट्स का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है।

सीजन के सबसे टैलेंटेड और सबके चहेते सिंगर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) का लुक हर किसी को भा गया है। पवनदीप का ये अवतार देख फैंस उनके विनर बनने की दुआ कर रहे हैं।

इस सीजन की सबसे हसीं आवाज अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) का लेटेस्ट लुक भी लोगों को खासा एक्साइटेड कर रहा है। इसमें वे हर बार की तरह खूबसूरत लग रही हैं। इस खास एपिसोड में पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) कियारा अडवाणी के साथ डांस करते नजर आएंगे। उनका डांस खासा मजेदार होने वाला है।

फिनाले से सायली कांबले (Sayli Kamble) का लुक भी सामने आया है। फिनाले में सायली हरे रंग का सूट पहने दिखेंगी जिसमें वे बेहद प्यारी लग रही हैं। सीजन के भुलक्कड़ सिंगर निहाल तारो (Nihal Tauro) भी फिनाले की जबरदस्त तैयारियां कर रहे हैं। उनके फिनाले लुक पर लोग जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

सीजन के सोशल मीडिया स्टार दानिश (Mohd Danish) एक जेंटलमेन बने नजर आ रहे हैं। वे सीजन के टॉप 3 में से एक कंटेस्टेंट हैं। फिनाले में अरुणिता और पवनदीप राजन के फैंस को खासी सौगात मिलने वाली है। हो सकता है कि अरुणिता और पवनदीप एक-दूसरे से प्यार का इजहार कर दें। सीजन की अजूबी शनमुख प्रिया (Shanmukha Priya) का नया लुक भी खासा आकर्षक है। वे एकदम रॉकस्टार नजर आ रही हैं।

 

 

8/10