Indian Idol 12 के सेट पर हुई इफ्तार पार्टी, Mohd Dansih के लिए मेकर्स ने किया खास इंतजाम

HomeTelevision

Indian Idol 12 के सेट पर हुई इफ्तार पार्टी, Mohd Dansih के लिए मेकर्स ने किया खास इंतजाम

सोनी टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के मेकर्स इसे हिट बनाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। हर एक त्योहार को मेकर्स बड़े ही धूमधाम से सेट पर

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: सई की वजह से बुरी फंसेगी भवानी, होली के मौके पर होगी किरकिरी
कपिल के शो से बाहर हो चुकीं भारती सिंह? कीकू शारदा ने बताया सच
आदित्य नारायण ने गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ शादी का किया एलान, इस महीने लेंगे सात फेरे

सोनी टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के मेकर्स इसे हिट बनाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। हर एक त्योहार को मेकर्स बड़े ही धूमधाम से सेट पर मनाते हैं। अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों सभी कंटेस्टेंट्स को इफ्तार पार्टी करते हुए नजर आने वाले हैं।

‘इंडियन आइडल 12’ के सेट पर मोहम्मद दानिश को अपने परिवार की बहुत याद आ रही थी और उन्हें दुखी देखकर हर किसी ने उन्हें चीयर अप करने की कोशिश की।अमूनन ‘इंडियन आइडल 12’ के सेट पर मोहम्मद दानिश को हमेशा मस्ती के मूड में ही देखा गया है लेकिन हाल ही में पहली दफा उन्हें परेशान देखा गया।

इफ्तार पार्टी के दौरान ‘इंडियन आइडल 12’ के सेट पर कई लजीज पकवान आए। सवाई भाट और अरुणिता कांजीलाल तो बड़े ही प्यार से पेट पूजा करते हुए नजर आए।

सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के मंच पर लोगों का प्यार देखकर मोहम्मद दानिश काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने हर किसी का दिल से शुक्रिया अदा किया।

मोहम्मद दानिश हर किसी को सेट पर देखकर खुश हुए क्योंकि इसी हफ्ते सभी कंटेस्टेंट्स एक साथ अपनी परफॉर्मेंद देंगे। बीते दिनों ही पवनदीप राजन और आशीष कुलकर्णी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसकी वजह से दोनों सेट से गायब थे।