Bigg Boss 14: कविता कौशिक से फिर भिड़े अली गोनी, गुस्से में बोले- अब बताता हूं गुंडा कौन होता है

HomeTelevision

Bigg Boss 14: कविता कौशिक से फिर भिड़े अली गोनी, गुस्से में बोले- अब बताता हूं गुंडा कौन होता है

रिएलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में इन दिनों जबरदस्त बवाल देखने को मिल रहा है। घर में आए दिन लड़ाई झगड़े तो होते ही रहते हैं लेकिन आज आने वाले एप

कॉमेडी किंग कपिल ने देखे ऐसे दिन, जब बहन की शादी करवाने लिए कम पड़ गई रकम
Taarak Mehta…के Popatlal की शादी पर बनेगी फिल्म? फैंस ने दिखाया पोस्टर
Indian Idol 12: Aditya Narayan ने नेशनल टीवी पर किया फिनाले डेट का खुलासा, 12 घंटे की मशक्कत के बाद होगा विनर का ऐलान

रिएलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में इन दिनों जबरदस्त बवाल देखने को मिल रहा है। घर में आए दिन लड़ाई झगड़े तो होते ही रहते हैं लेकिन आज आने वाले एपिसोड में जो देखने को मिलेगा, वो किसी बवाल से कम नहीं होगा। घर में कैप्टन बनकर पहुंची कविता कौशिक (Kavita Kaushik) के साथ यूं तो पहले भी कुछ लोगों के झगड़े हो चुके हैं, वहीं अब अली गोनी (Aly Goni) से उनका झगड़ा इस कदर आगे बढ़ गया कि अली ने कविता को खुलेआम धमकी दे डाली। मामला शुरू हुआ बिग बॉस के अनुशासन सिखाने के टास्क के बाद, जिसका प्रभार कविता कौशिक को दिया गया था।

दरअसल, घरवालों द्वारा किए गए नियमों के उल्लंघन से तंग आकर बिग बॉस ने सभी को सबक सिखाने के लिए घर की कैप्टन कविता कौशिक से कहा कि वो जिसको भी ऐसा करते देखें उसका जरूरी सामान बाहर रखे एक बॉक्स में फेंक दें। वहीं ऐसा सुनते ही निक्की तंबोली, कविता के पास पहुंची और अली की शिकायत कर दी। कविता ने अली का रेजर लेकर बॉक्स में फेंक दिया। इस बात पर अली भड़क गए और अपना सामान बॉक्स से निकाल लिया। वहीं ये देखकर कविता को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने अली को रोका और नहीं माने तो उन्हें गुंडा कह दिया। वहीं झगड़े के बीच अली ने कविता से पूछा, ‘आप कौन हैं अनपढ़’? इस पर कविता ने कहा- ‘तुम्हारी बाप हूं मैं…’ ये सुनकर अली को बुरी तरह गुस्सा आ गया।