सोशल मीडिया पर काम मांग रहे अनुपम खेर के बेटे सिकंदर, लिखी ये पोस्ट

HomeCinema

सोशल मीडिया पर काम मांग रहे अनुपम खेर के बेटे सिकंदर, लिखी ये पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के बेटे और एक्टर सिकंदर खेर सोशल मीडिया की मदद से काम मांग रहे हैं। सिकंदर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्

बच्चन पांडे की रिलीज डेट बदलते ही परेशान हुए फैंस, ‘बेल बॉटम’ के साथ अक्षय
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड, अंकिता लोखंडे से करते थे प्यार ब्रेकअप से टूटा दिल Sushant Singh Rajput Suicide cause revealed he needs ankita lokhande again element inside
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से पटना में मिले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, हुई बातचीत, देंखे PICS legislation minister ravishankar prasad attain sushant singh rajput dwelling meet household

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के बेटे और एक्टर सिकंदर खेर सोशल मीडिया की मदद से काम मांग रहे हैं। सिकंदर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने काम मांगा है। माना जा रहा है कि अब उनके पास काम नहीं है उन्हें काम चाहिए। सिकंदर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ”मुझे काम चाहिए। मैं हंस भी सकता हूं।”

सिंकदर ने अपनी इस फोटो में परेशान नजर आ रहे हैं। एक्टर के माथे पर पसीना है और वो बिल्कुल भी स्माइल नहीं कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में सिकंदर खेर ने डिज्नी प्लस हॉट स्टार की वेब सीरीज ‘आर्या’ में नजर आए थे। सीरीज में में उन्होंने दौलत नाम के सपोर्टिंग किरदार को निभाया था। ‘आर्या’ के बाद सिकंदर एक और सीरीज और एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। सिकंदर जी की सीरीज मुम भाई में नजर आ रहे हैं।

सिकंदर के पोस्ट पर लोग फनी कमेंट कर रहे हैं और उनके काम की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘सर जहां तक मैं जानता हूं अमिताभ बच्चन के बाद फिलहाल आप सबसे बिजी एक्टर हैं’। यूजर के इस कमेंट पर सिंकदर ने जवाब देते हुए लिखा, ‘सर क्या आप चाहते हैं कि मैं चुल्लू भर पानी में डूब मरूं?’

वहीं अन्य यूजर्स ने ‘मुम भाई’ और ‘आर्या’ जैसी सीरीज में सिकंदर के काम की तारीफ की है। यूजर ने लिखा, ‘मुम भाई में क्या एक्टिंग की है सर… आपने सच में मेरे साउथ इंडियन काम वाले की याद दिला दी जो मेरे 5000 रुपये लेकर भाग गया है।’ इस पर सिकंदर ने भी मजाक में लिखा है, ‘अच्छा तो आपने मुझे ढूंढ़ लिया।’