Ajay Devgn ने किया नई फ़िल्म का एलान, साउथ के इस दिग्गज निर्माता के साथ करेंगे तेलुगु हिट को रीमेक

HomeCinema

Ajay Devgn ने किया नई फ़िल्म का एलान, साउथ के इस दिग्गज निर्माता के साथ करेंगे तेलुगु हिट को रीमेक

अजय देवगन ने अब अपनी अगली फ़िल्म के लिए दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज निर्देशक से हाथ मिलाया है। अजय हिट तेलुगु फ़िल्म नांधी को हिंदी में रीमेक कर रह

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद वायरल हो रहा चेतन भगत का ट्वीट, ट्रोल हो गए अर्जुन कपूर
अक्षय खन्ना ने ऐश्वर्या राय को कहा सबसे ‘सेक्सी’ एक्ट्रेस, बोले- नजर हटाना मुश्किल हो जाता है.
बॉलीवुड की ‘भगोड़ी दुल्हन’ हैं कटरीना कैफ, एक नहीं चार फिल्मों में छोड़कर भागी हैं शादी का मंडप

अजय देवगन ने अब अपनी अगली फ़िल्म के लिए दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज निर्देशक से हाथ मिलाया है। अजय हिट तेलुगु फ़िल्म नांधी को हिंदी में रीमेक कर रहे हैं। यह फ़िल्म इसी साल फरवरी में रिलीज़ हुई थी और काफ़ी सराही गयी थी। फ़िल्म का निर्माण अजय देवगन फ़िल्म्स, दिल राजू प्रोडक्शंस, कुलदीप राठौड़ और पराग देसाई मिलकर करेंगे।

अभी फ़िल्म के लिए निर्देशक और स्टार कास्ट तय नहीं हुए हैं। अजय ने यह सूचना सोशल मीडिया में शेयर करके लिखा- आप सबके साथ एक अहम कहानी साझा करने का वक़्त आ गया है। दिल राजू प्रोडक्शंस और अजय देवगन फ़िल्म्स तेलुगु हिट नांधी को हिंदी में रीमेक कर रहे हैंं।

तेलुगु फ़िल्म नांधी को डेब्यूटेंट डायरेक्टर विजय कनकमेडला ने निर्देशित किया था, जबकि सतीश वेगसना इसके निर्माता थे। नांधी क्राइम कोर्टरूम ड्रामा है। फ़िल्म में अल्लारी नरेश ने मुख्य भूमिका निभायी थी। कहानी सूर्य प्रकाश के ट्रायल पर आधारित है, जिसे एक क़त्ल के इल्ज़ाम में फंसाला गया है।

अजय इस समय अभिनय के अलावा फ़िल्म निर्माण में भी सक्रिय हैं। अजय निर्मित द बिग बुल डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हो चुकी है। उससे पहले त्रिभंग नेटफ्लिक्स पर आयी थी। बतौर निर्माता अजय का यह ओटीटी डेब्यू था। फ़िलहाल अजय अपनी होम प्रोडक्शन फ़िल्म मे-़डे का निर्देशन भी कर रहे हैं। इस फ़िल्म में अजय के साथ अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत मुख्य भूमिकाओं में हैं।

बतौर एक्टर बात करें तो अजय की आख़िरी रिलीज़ फ़िल्म तानाजी- द अनसंग वॉरियर है, जो 2020 की शुरुआत में रिलीज़ हुई थी। आने वाले समय में अजय संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी, एसएस राजामौली की आरआरआर, अमित शर्मा की मैदान, अभिषेक दुधइया की भुज- द प्राइम ऑफ़ इंडिया और इंद्र कुमार की थैंक गॉड में दिखेंगे। इनमें से कुछ फ़िल्में इसी साल रिलीज़ हो सकती हैं।