फिल्म के बाद एनिमेटेड अवतार में नजर आएंगे चुलबुल पांडे, आज से शुरू होगी दबंग सीरीज

HomeCinema

फिल्म के बाद एनिमेटेड अवतार में नजर आएंगे चुलबुल पांडे, आज से शुरू होगी दबंग सीरीज

सलमान खान की फिल्म दबंग को दर्शकों से खूब प्यार दिया था. बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फ्रैंचाइजी में से एक दबंग में ड्रामा, एक्शन और मजेदार गानों का मेल द

अजूबा को पूरे हुए 30 साल तो बिग बी को याद आए ऋषि कपूर, तस्वीर साझा कर लिखी ये बात
Harman Baweja की इस एक गलती से टूटा था Priyanka Chopra का दिल, एक्टर ने खुद किया था खुलासा
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड से घबरा गईं रतन राजपूत की मां वीडियो जारी After Sushant Singh Rajput suicide Ratan Rajput video viral mentioned my dad and mom anxious

सलमान खान की फिल्म दबंग को दर्शकों से खूब प्यार दिया था. बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फ्रैंचाइजी में से एक दबंग में ड्रामा, एक्शन और मजेदार गानों का मेल देखने को मिला था. इसके अलावा एंटी-हीरो के रूप में इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे ने भी जनता का दिल जीत लिया था. अब सलमान खान की इस फिल्म को बच्चों के एंटरटेन के लिए एनिमेटेड सीरीज में बदल दिया गया है.

जी हां, चुलबुल पांडे अब कार्टून अवतार में आपको अपने टीवी पर देखने को मिलेंगे. कुछ समय पहले दबंग एनिमेटेड सीरीज के आने के बारे में बात हो रही थी और अब सलमान खान ने खुद इस खबर का ऐलान कर दिया है. सलमान ने इस बारे में ट्वीट किया, ‘बच्चों से याद आया, स्वागत नहीं करोगे हमारा? चुलबुल पांडे लैंड हो रहे हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर. वही एक्शन, वही मस्ती, लेकिन एक नया अवतार में.

बता दें कि एनिमेटेड स्टूडियो कॉस्मॉस-माया को फिल्म की एनिमेटेड सीरीज को प्रोड्यूस करने के सारे राइट्स दिए गए हैं. इसमें चुलबुल पांडे के अलावा सोनाक्षी सिन्हा का किरदार रज्जो और सोनू सूद का किरदार छेदी सिंह भी एनिमेटेड वर्जन्स में देखने को मिलेगा. दबंग फ्रैंचाइजी के प्रोड्यूसर अरबाज खान ने इस बारे में बात करते हुए एक मीडिया एजेंसी से कहा, ‘दबंग की खास बात ये है कि ये एक पूरी फैमिली एंटरटेनर फिल्म है. इसलिए इस फिल्म का एनिमेटेड वर्जन रिलीज करने का फैसला लिया गया है.’

दबंग एनिमेटेड सीरीज को 30 मई को सुबह 10 बजे से डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर स्ट्रीम कर दिया गया है. इसके अलावा दबंग- द एनिमेटेड सीरीज 31 मई से हर रोज 12 बजे, कार्टून नेटवर्क पर चैनल पर आया करेगी. इस एनिमेटेड सीरीज के प्रोमो भी रिलीज किए गए हैं, जिसमें चुलबुल पांडे बच्चों के साथ खेलते हुए, नाचते गाते और विलेन की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है.