कॉमेडी किंग कपिल ने देखे ऐसे दिन, जब बहन की शादी करवाने लिए कम पड़ गई रकम

HomeTelevision

कॉमेडी किंग कपिल ने देखे ऐसे दिन, जब बहन की शादी करवाने लिए कम पड़ गई रकम

कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले कई सालों से दर्शकों को हंसाने में कामयाब हो रहे हैं. उनका शानदार करियर इस बात की गवाही भी चीख-चीख कर देता है. किसी शो के साथ

कोरोना के सामने पस्त हुई Rupali Ganguly की हालत, भगवान के सहारे एक-एक दिन काट रहीं Anupamaa एक्ट्रेस
रामायण की सीता बनकर मिली पहचान, इन फिल्मों- टीवी शो में भी किया काम
Imlie के सेट पर Sumbul Touqueer Khan और Mayuri Deshmukh ने मचाया धमाल

कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले कई सालों से दर्शकों को हंसाने में कामयाब हो रहे हैं. उनका शानदार करियर इस बात की गवाही भी चीख-चीख कर देता है. किसी शो के साथ कपिल का जुड़ना ही सफलता की गारंटी मान लिया जाता है. लेकिन कॉमेडियन का इस मुकाम तक पहुंचना काफी मुश्किल रहा है. मेहनत तो की ही है, कई तरह के उतार-चढ़ाव भी देख लिए हैं.

कपिल बताते हैं कि एक समय उन्हें पैसे की काफी कमी रहती थी. कमी भी ऐसी कि वे अपनी बहन की शादी तक नहीं करवा पा रहे थे. एक्टर के मुताबिक बहन की शादी के लिए पैसा तो चाहिए ही था, इसके अलावा एक खूबसूरत रिंग भी लेनी थी. लेकिन कम पैसों की वजह से वे रिंग नहीं खरीद पा रहे थे. इस बारे में एक न्यूज पोर्टल को कपिल ने कहा था- 2007 में मेरी बहन की शादी फिक्स हो गई थी. लेकिन उनकी सास चाहती थीं कि हम एक बढ़िया रिंग सेरेमनी करें. हमारे पास कुछ 6 लाख रुपये थे, उन पैसों में भी 3.5 लाख तो पिता की बीमारी में निकल गया, वहीं सिर्फ ढाई लाख में शादी कराना काफी मुश्किल था.

कपिल आगे कहते हैं- इसके बाद मैंने मुंबई आने का फैसला ले लिया. किस्मत अच्छी रही और मैं द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज का विजेता बन गया. मुझे 10 लाख रुपये मिल गए. मैंने वो प्राइज मनी जीतते ही अपनी बहन को फोन मिलाया और कहा कि अब तुम अपनी रिंग खरीद लो. इसके बाद मैंने कई सारे शो किए और करीब 30 लाख रुपये कमा लिए. फिर उन रुपयों से मेरी बहन की शादी हो गई.