कार्तिक आर्यन के लिए कंगना रनौत का ट्वीट, लिखा- ‘पापा जो और नेपो गैंग से मेरी विनती है कि.

HomeCinema

कार्तिक आर्यन के लिए कंगना रनौत का ट्वीट, लिखा- ‘पापा जो और नेपो गैंग से मेरी विनती है कि.

बॉलीवुड की 'क्वीन' अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी हर बात रखती हैं। शुक्रवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन और दोस्ताना 2

प्राण को ‘छंटा हुआ बदमाश’ समझते थे लोग, आखिरी समय में हुई थी ऐसी हालत
सोनू निगम का सनसनीखेज खुलासा, म्यूजिक माफिया का लिया नाम | Sonu Nigam makes sensational allegation on Bhushan Kumar, exposes music mafia by naming them, see video
जब धोनी के किरदार में खुद को देख चीयर करने लगे सुशांत सिंह राजपूत, वायरल हो रहा वीडियो

बॉलीवुड की ‘क्वीन’ अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी हर बात रखती हैं। शुक्रवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन और दोस्ताना 2 को लेकर कई पोस्ट्स देखने को मिले और आखिरकार धर्मा प्रोडक्शंस की ओर से इस बारे में आधिकारिक बयान भी जारी कर दिया गया। इसके बाद कंगना रनौत ने कार्तिक आर्यन के लिए ट्वीट किया है।

कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कार्तिक ने इतना लंबा सफर अपनी दम पर पूरा किया है और अपने दम पर ही वो इसे आगे भी जारी रखेगा। पापा जो और नेपो गैंग से मेरी विनती है कि उसे प्लीज अकेला छोड़ दो, सुशांत की तरह इसके पीछे मत पड़ जाओ ताकि उसको खुद को फांसी पर लटकाना पड़े। गिद्धों उसे अकेला छोड़ दो और चिंदी नेपोज दफा हो जाओ.

कंगना ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘कार्तिक तुम्हें इन चिल्लर्स से डरने की जरूरत नहीं है। बुरे आर्टिकल्स करने के बाद और तुम्हारे एटीट्यूड को खराब बताने वाले एनाउंसमेंट करने के बाद ये लोग गरिमामय मौन बनाए रखने की बात कर रहे हैं। इन लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में भी ऐसे ही ड्रग एडिक्शन और गैर जिम्मेदाराना रवैये की स्टोरीज फैलाई थीं।’

बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘प्रोफेशनल सर्कमस्टेंसेस के चलते, जिससे हमने फैसला लिया है कि हम गरिमामय मौन बनाए रखेंगे। हम दोस्ताना 2 की कास्टिंग फिर से करेंगे। जिसका डायरेक्शन कॉलिन डीकुन्हा है। कृपया ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार कीजिए।’