आरपार दिखने वाली वेडिंग ड्रेस पहनकर पहुंचीं करीना कपूर खान, लोग बोले- ‘भूतों की दुल्हनिया’

HomeFashion

आरपार दिखने वाली वेडिंग ड्रेस पहनकर पहुंचीं करीना कपूर खान, लोग बोले- ‘भूतों की दुल्हनिया’

बॉलीवुड की बेगम यानी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) उन हसीनाओं में से एक हैं, जिन पर इंडियन से लेकर वेस्टर्न, स्पार्कली-शाइनी और स्ट्रीट स्टाइल

हवा में दुपट्टा लहराते हुए माधुरी दीक्षित ने दिया ऐसे पोज, मिसेज नेने को देख लोग बोले- ‘हाय खूबसूरती की देवी
Janhvi Kapoor ने कॉपी किया कियारा आडवाणी का टॉपलेस फोटोशूट का पोज
हाय गर्मी.जालीदार ड्रेस में नोरा फतेही की अंगड़ाई देख मुंह से निकला- ‘आग और शोला का जबरदस्त कॉम्बो

बॉलीवुड की बेगम यानी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) उन हसीनाओं में से एक हैं, जिन पर इंडियन से लेकर वेस्टर्न, स्पार्कली-शाइनी और स्ट्रीट स्टाइल हर तरह के कपड़े बेहद सूट करते हैं। करीना को न केवल बोल्ड रिस्की सिल्हूट्स पहनना पसंद है बल्कि शिमरी और ब्लिंगी आउटफिट्स को भी पूरे कॉन्फिडेंस और ग्रेस के साथ कैरी करने में वह माहिर हैं।

हालांकि, एक ऐसा वक्त था, जब बेबो ज्यादा से ज्यादा जींस और टॉप की जोड़ी में ही नजर आती थीं लेकिन अब उनकी अलमारी में फ्री-फ्लोइंग ड्रेसेस को काफी स्पेस है, जिसमें वह न केवल बहुत प्यारी लगती हैं बल्कि उनका स्टाइल कोशंट भी एकदम उभर के नजर आता है। हां, वो बात अलग है कि जब भी करीना बोल्ड या हटकर कपड़े पहनती हैं, तो वह अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। ऐसा ही कुछ हमें तब देखने को मिला, जब बेबो को बी-टाउन गलियारे के अवॉर्ड फंक्शन में स्पॉट किया गया।

दरअसल, करीना की स्टाइल फाइल्स को फॉलो करने वाले लोग यह बात अच्छे जानते होंगे कि बेबो को चिक लुक्स बेहद पसंद हैं, जो सिंपली कैजुअल-स्टाइलिश एंड अट्रैक्टिव हों। ऐसा ही कुछ हमें साल 2017 में आयोजित फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड्स में देखने को मिला था, जहां करीना कपूर खान इजराइली फेमस फैशन डिज़ाइनर Galia Lahav का डिज़ाइन किया हुए वाइट वेडिंग गाउन पहनकर पहुंची थीं।

हालांकि, बेबो की ड्रेस तो एक नंबर थी लेकिन उसकी स्टाइलिंग इतनी वर्स्ट थी कि उन्हें देखते ही ट्रोलर्स के कमेंन्ट्स की बाढ़ आ गई।