सुशांत को किया गया करोड़ों का पेमेंट? प्रोड्यूसर विजान बोले- हमने नहीं दिए पैसे

HomeCinema

सुशांत को किया गया करोड़ों का पेमेंट? प्रोड्यूसर विजान बोले- हमने नहीं दिए पैसे

सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के हाथ एक सुराग लगा था, जिसे प्रोड्यूसर दिनेश विजान और उनके प्रोडक्शन हाउस Maddock Films से जोड़ा जा

The Big Bull में अभिषेक बच्चन के किरदार की स्कैम 1992 के एक्टर से हो रही है तुलना, प्रतीक गांधी ने अब कही ये बात
Dial 100 Trailer: एक रात की कहानी में मनोज बाजपेयी की दमदार अदाकारी, चौंका देगा नीना गुप्ता का किरदार
पहली बार Ranveer Singh संग रोमांस करेंगी Katrina Kaif!! इस डायरेक्टर ने किया ये कमाल

सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के हाथ एक सुराग लगा था, जिसे प्रोड्यूसर दिनेश विजान और उनके प्रोडक्शन हाउस Maddock Films से जोड़ा जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुशांत को 17 करोड़ रुपये की रकम दी गयी थी और यह फिल्म ‘राब्ता’ के लिए थी। अब इस मामले पर दिनेश विजान ने अपना बयान जारी किया है।

दिनेश विजान और प्रोडक्शन हाउस की तरफ से आया बयान
दिनेश विजान ने अपने प्रोडक्शन हाउस Maddock Films की तरफ से बताया है कि उन्होंने कोई पैसे सुशांत को नहीं दिये थे। स्टेटमेंट में कहा गया है, ”Maddock Films ने सुशांत सिंह राजपूत को हंगरी में कोई पेमेंट नहीं की। और Maddock ने एक्टर से फीस या किसी अन्य तरह से हंगरी में 17 करोड़ रुपये की पेमेंट ली भी नहीं थी, जैसा कि आपके आर्टिकल में बताया गया है।

हमने सुशांत को फिल्म राब्ता के लिए पूरी पेमेंट उसी तरह की थी, जिस तरह उनके अग्रीमेंट में लिखा गया था और जिसे उन्होंने साइन किया था। और यह पेमेंट उन्हें भारत में दी गयी थी। हमने डिपार्टमेंट (ईडी) के पास इस पेमेंट के पुख्ता सबूत भी जमा करवाए थे। इस बात पर भी ध्यान दें कि हंगरी में होने वाली शूटिंग के लिए सारी फंडिंग और पैसों का लेनदेन टी-सीरीज ने हैंडल किया था। इस बात की पुष्टि आप टी-सीरीज से कर भी सकते हैं।