मौलाना मुफ्ती अनस संग निकाह के बाद सना खान ने बदला इंस्टाग्राम पर नाम

HomeCinema

मौलाना मुफ्ती अनस संग निकाह के बाद सना खान ने बदला इंस्टाग्राम पर नाम

बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान, मौलाना मुफ्ती अनस संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर लाल लहंगे में फोटो पोस्ट कर सभी को श

सूरज पंचोली के कारण सुशांत सिंह राजपूत से नाराज थे सलमान खान!
दीपिका ने महिलाओं को समर्पित किया रोमी देव का किरदार, फिल्म ’83’ की पहली तस्वीर आई सामने
आमिर खान के खिलाफ BJP विधायक ने दर्ज कराई शिकायत, जानें पूरा मामला

बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान, मौलाना मुफ्ती अनस संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर लाल लहंगे में फोटो पोस्ट कर सभी को शॉक कर दिया। यहां तक कि इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर सना खान ने अपना नाम भी बदल लिया है। वह अब सईद सना खान हो चुकी हैं।

बता दें कि सना खान का निकाह के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। सना खान ने व्हाइट कलर का गाउन पहना था। वहीं रिसेप्शन के लिए उन्होंने लाल रंग का लहंगा कैरी किया था। शौहर मुफ्ती अनस ने व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहना था।

हाथों पर मेहंदी और हेवी जूलरी पहने सना खान बेहद खूबसूरत लग रही थीं। निकाह की फोटो शेयर करते हुए सना खान ने लिखा था, “एक-दूसरे को प्यार किया अल्लाह के खातिर, एक-दूसरे से शादी की अल्लाह के खातिर, दुनिया में अल्लाह हम दोनों को साथ रखे। जन्नत में दोनों को फिर से एक करे।”