रश्मि देसाई की स्वीमिंग पूल वाली तसवीर ने बढ़ाया तापमान, बिकिनी में दिखीं सुपर हॉट

HomeTelevision

रश्मि देसाई की स्वीमिंग पूल वाली तसवीर ने बढ़ाया तापमान, बिकिनी में दिखीं सुपर हॉट

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपनी जबरदस्त तसवीरों की वजह से लगातार खबरों में छाई रहती है। इन दिनों नागिन फेम एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत तसवीरों से फैंस के दिल

‘तारक मेहता.में ‘स्प्लिट्सविला’ फेम आराधना शर्मा की एंट्री, साझा किया अनुभव
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल ने तारक के बॉस को वेटर समझ दिया गुलाब जामुन का ऑर्डर
Anupama का काव्या से होगा आर या पार का मुकाबला, वनराज के सामने होगी बड़ी चुनौती

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपनी जबरदस्त तसवीरों की वजह से लगातार खबरों में छाई रहती है। इन दिनों नागिन फेम एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत तसवीरों से फैंस के दिलों पर राज कर रही है। रश्मि जहां ट्रेडिशनल लुक से लोगों को दीवाना बनाती है तो वही उनकी बोल्ड तसवीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती है। इस बीच रश्मि की एक बिकिनी तसवीर ने इंटरनेट पर आग लगा दिया था।

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपने स्‍टाइलिश और ग्‍लैमरस फोटो के लिए जानी जाती है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर शेयर की थी। इस तसवीर में वो आंखें बंद करके स्वीमिंग पूल में रिलैक्स करती दिख रही है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, अपने परेशानियों को दूर करकें स्विम करें। साथ ही उन्होंने हैशटैग पीस का यूज किया है।