कभी 50 रु के लिए टीना अंबानी की शादी में राखी सावंत ने किया था खाना सर्व, ऐसी थी परिवार की स्थिति

HomeLife Style

कभी 50 रु के लिए टीना अंबानी की शादी में राखी सावंत ने किया था खाना सर्व, ऐसी थी परिवार की स्थिति

महाराष्ट्र के मुंबई में जन्मीं राखी सावंत का बचपन संघर्ष से भरा रहा है। राखी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तो 1997 से की थी। लेकिन, उन्होंने छोटी उम्

Jasmin Bhasin को जब आत्महत्या करने के आने लगे थे विचार, एक्ट्रेस ने बयां की अपनी दर्दभरी कहानी
Kishore Kumar की रही हैं चार पत्नियां, एक के लिए तो हिंदू से मुसलमान बन गए थे…चौथी बीवी उम्र में 21 साल छोटी
सलमान की हीरोइन दिशा की डांस टीचर रह चुकी हैं नोरा फतेही,

महाराष्ट्र के मुंबई में जन्मीं राखी सावंत का बचपन संघर्ष से भरा रहा है। राखी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तो 1997 से की थी। लेकिन, उन्होंने छोटी उम्र से ही काफी संघर्ष भरे दिन बिताए हैं। महज 10 साल की उम्र में उन्होंने टीना अंबानी की शादी में लोगों को खाना सर्व किया था। इस काम के लिए राखी को सिर्फ 50 रुपए मेहताना मिला था।

घर में आर्थिक तंगी की स्थिती को देखते हुए उनके घर वालों ने उनसे ये काम करवाया था। राखी ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती थीं, जहां घर की महिलाओं या लड़कियों को आजादी नहीं थी। ऐसे में महज 11 साल की उम्र में डांडिया नाचने की जिद करने पर उनकी मां और मामा ने मिलकर राखी के लंबे बाल काट दिए थे।