Mukesh Ambani House Bomb Threat News : अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक वाले SUV केस का तिहाड़ से जुड़ रहा लिंक, जानें पूरा मामला

HomeNews

Mukesh Ambani House Bomb Threat News : अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक वाले SUV केस का तिहाड़ से जुड़ रहा लिंक, जानें पूरा मामला

बिजनसमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर गाड़ी से जिलेटिन के मामले अभी भी कई सवालों के जवाब मिलने बाकी हैं। इसको लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में भी भाजपा-शि

Nirbhaya Case Justice: ऋषि कपूर बोले – ‘शर्म आनी चाहिए उन्हें, जिनकी वजह से न्याय में देरी हुई’
Unique:”फिल्मों से ज्यादा म्यूजिक इंडस्ट्री का माहौल खतरनाक, नहीं मिलता सम्मान” – मोनाली ठाकुर Unique singer monali thakur on nepotism in music business and mafiagang
आयुष्मान खुराना के निर्मल घर के अंदर पीक, जितेंद्र कुमार की फिल्म नेटफ्लिक्स – बॉलीवुड पर रिलीज हुई

बिजनसमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर गाड़ी से जिलेटिन के मामले अभी भी कई सवालों के जवाब मिलने बाकी हैं। इसको लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में भी भाजपा-शिवसेना आमने सामने हैं।

बिजनसमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक के मामले के तार अब तिहाड़ से जुड़ते नजर आ रहे हैं। एक प्राइवेट साइबर एजेंसी का कहना है कि जैश उल हिंद से जुड़ा टेलीग्राम लिंक तिहाड़ जेल में ही बना था। जैश उल हिंद संगठन ने ही बिजनसमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक वाली एसयूवी खड़ी करने की जिम्मेदारी ली थी।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार जांच एजेंसी ने एक प्राइवेट साइबर फर्म से उस फोन की लोकेशन का पता लगाने को कहा था जिसके जरिये टेलीग्राम चैनल क्रिएट किया गया था। हालांकि साइबर एजेंसी का नाम सामने नहीं आया है। प्राइवेट साइबर एजेंसी की रिपोर्ट को केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ शेयर कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार यह टेलीग्राम चैनल 26 फरवरी को दोपहर करीब 3.20 बजे क्रिएट किया गया। 27 फरवरी की रात को ही इस टेलीग्राम चैनल के जरिये अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी ली गई।