Manish Malhotra के ‘Nooraniyat’ क्लैक्शन के लिए कराया Hina Khan ने फोटोशूट, देखें फोटोज

HomeFashion

Manish Malhotra के ‘Nooraniyat’ क्लैक्शन के लिए कराया Hina Khan ने फोटोशूट, देखें फोटोज

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान हाल ही में मालदीव से छुट्टियां मनाकर वापस मुंबई पहुंची हैं. हिना खान इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस और स्टाइलिश अदाकारों

Deepika Padukone ने अपनी ग्लैमरस फोटो से कर दी Ranveer Singh की बोलती बंद,
इतनी सुंदर साड़ी पहन आलिया भट्ट ने ‘गेंदा फूल’ पर मटकाई कमरिया, तस्वीरें देख छूटेगा पसीना
नोरा फतेही का नया फैशन सेंस देख हैरान हुए फैंस, रणवीर सिंह से करने लगे तुलना

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान हाल ही में मालदीव से छुट्टियां मनाकर वापस मुंबई पहुंची हैं. हिना खान इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस और स्टाइलिश अदाकारों में एक हैं. हिना खान जानती हैं कि फैशन को किस तरह से कैरी किया जाता है. हाल ही में हिना ने मनीष मल्होत्रा ​​के नए क्लैकशन को लेकर फोटोशूट करवाया था जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

हिना खान फोटोशूट में मनीष मल्होत्रा ​​के साथ भी पोज़ देते हुए दिखाई दीं. इन फोटोज में पेस्टल ब्लिंगी लहंगा पहने हिना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. हिना खान का लहंगा भारी कढ़ाई से भरा हुआ है और ब्लाउज में गहरे गले की मेगा-आस्तीन में एक चौकोर पैटर्न वाली डिजाइन बनाया हुआ है. उनका ड्रेस मनीष मल्होत्रा की नूरानियत क्लैक्शन में से एक है. हिना खान हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में भी शामिल हुई थीं. इससे पहले हिना खान ने सोशल मीडिया पर अपनी मालदीप वैकेशन की कुछ शानदार फोटोज भी फैंस के साथ शेयर की थी.

आपको बता दें, हिना खान वेकेशन लवर हैं. कुछ दिनों पहले हिना खान मालदीव में छुट्टियां मना रही थीं. वहां से भी वह कई फोटोज फैन्स के लिए शेयर करती दिखीं.