Khatron Ke Khiladi 11 से इस कंटेस्टेंट की हुई छुट्टी, गुस्साए फैंस ने Arjun Bijlani को सुनाई खरी-खोटी

HomeTelevision

Khatron Ke Khiladi 11 से इस कंटेस्टेंट की हुई छुट्टी, गुस्साए फैंस ने Arjun Bijlani को सुनाई खरी-खोटी

स्टंट रियालिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) को देखना लोग खूब पसंद कर रहे हैं. शो के सभी कंटेस्टेंट्स को बहुत प्यार और सपोर्ट मिल र

सरेआम बाबूजी की बेइज्जती करेगी काव्या, अपने गहने गिरवी रखने को मजबूर होगी अनुपमा
Anupama Kundali Bhagya Upcoming Episode : अनुपमा की जिंदगी में नया मोड़, कृतिका की प्राइवेट फोटो अक्षय के पास.
दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी, लौट आई रामायण

स्टंट रियालिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) को देखना लोग खूब पसंद कर रहे हैं. शो के सभी कंटेस्टेंट्स को बहुत प्यार और सपोर्ट मिल रहा है. ‘खतरों के खिलाड़ी’ के बीते एपिसोड में एक कंटेस्टेंट की खेल से छुट्टी हो गई. शो से बाहर होने वाला कंटेस्टेंट कोई और नहीं, बल्कि एक्टर सौरभ राज जैन (Sourabh Raj Jain) हैं. सौरभ राज जैन के जाने से कई और कंटेस्टेंट काफी दुखी हुए और नाराजगी भी दिखाई. वहीं सोशल मीडिया पर सौरभ के फैंस का भी गुस्सा फूट पड़ा है.

‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) की कंटेस्टेंट श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) कंटेस्टेंट सौरभ राज जैन (Sourabh Raj Jain) के शो से बाहर होने की वजह से नाराज नजर आईं. उन्होंने शो के दौरान ही अपना गुस्सा जाहिर भी किया. दरअसल, श्वेता तिवारी के साथ बीते दिन सौरभ का टास्क हुआ था. वो टास्क अच्छे से किए और पूरी तरह सेफ हो गए थे. वहीं कल हारने वाले कंटेस्टेंट्स को फियर फंदा दिया गया था. हारने वाले इन कंटेस्टेंट्स को एक नया चैलेंज परफॉर्म करना था. इसी टास्क को देखते हुए खराब परफॉर्म करने वाले कंटेस्टेंट को एलिमिनेट किया जाना था.

अनुषका सेन (Anushka Sen), महक (mahek chahal) और अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) दिया गया टास्क सही से पूरा नहीं कर पाए और एलिमिनेशन टास्ट के लिए नॉमिनेट हो गए. इस दौरान अर्जुन बिजलानी से पूछा गया कि क्या वो उन्हें मिले ‘के मेडल’ को प्रयोग करना चाहेंगे. इस पर अर्जुन ने साफ तौर पर कहा कि वो शो में बने रहने के लिए उसका प्रयोग करेंगे. इस मेडल का उन्हें बड़ा फायदा मिला, उन्होंने खुद को सौरभ राज जैन (Sourabh Raj Jain) से रिप्लेस कर दिया. इस बात से श्वेता काफी नाराज हुईं. श्वेता का मानना था कि सेफ कंटेस्टेंट को इस तरह से टास्क के लिए भेजना गलत है.

वैसे सौरभ राज जैन (Sourabh Raj Jain) ने टास्क परफॉर्म किया, लेकिन वो इसे सही से नहीं कर पाए और हार गए. अनुषका सेन (Anushka Sen) और महक (mahek chahal) ने टास्क को पूरा किया और शो में बनी रहीं. वहीं सौरभ की विदाई हो गई है. सौरभ के जाने से अर्जुन बिजलानी को ज्यादा दुख हुआ. उन्हें लगा कि वो उनकी वजह से बाहर जा रहे हैं. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने सौरभ राज जैन को कहा आप बिल्कुल डिसर्व नहीं करते इस शो से जाना लेकिन आपको जाना पड़ेगा. दुखी दिव्यांका त्रिपाठी और श्वेता तिवारी ने सौरभ गले लगा लिया. वहीं अर्जुन बिजलानी ने उनसे माफी मांगी और कहा कि वो इस गलती भरपाई करने की कोशिश करेंगे.

सौरभ राज जैन (Sourabh Raj Jain) के एलिमिनेशन से फैंस बेहद गुस्सा हैं और वो मेकर्स को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. फैंस चाहते हैं कि सौरभ की वापसी हो और वो खेल में बने रहें, क्योंकि वो एक अच्छे कंटेस्टेंट हैं.