KBC: जानिए 50 लाख के सवाल का वो जवाब, जिस पर कंटेस्टेंट ने किया क्विट

HomeTelevision

KBC: जानिए 50 लाख के सवाल का वो जवाब, जिस पर कंटेस्टेंट ने किया क्विट

कौन बनेगा करोड़पति के बुधवार के एपिसोड की सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने मंगलवार की कंटेस्टेंट फरहत नाज के साथ शानदार शुरुआत की। फरहत ने 9वें सवाल (1

सलमान खान नहीं करण जौहर करेंगे कंट्रोवर्सियल शो को होस्ट; मेकर्स लेकर आए सबसे बड़ा ट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: सई को जान से मारने की कोशिश करेगा विराट, पुलकित की दुल्हन बनेगी देवियानी
कपिल शर्मा फिर से बनने वाले हैं पिता, बेबी बंप के साथ दिखीं गिन्नी चतरथ

कौन बनेगा करोड़पति के बुधवार के एपिसोड की सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने मंगलवार की कंटेस्टेंट फरहत नाज के साथ शानदार शुरुआत की। फरहत ने 9वें सवाल (1 लाख 60 हजार) से खेल की शुरुआत की और काफी तेजी से उन्होंने खेल को आगे बढ़ाया। फरहत जहां श्योर होती थीं वहां वह तपाक से जवाब देतीं और जहां भी उन्हें डाउट होता वह तुरंत लाइफलाइन का इस्तेमाल करतीं।

हालांकि इस तरह से लाइफलाइन्स का इस्तेमाल करना उन्हें कहीं न कहीं भारी भी पड़ा। क्योंकि 25 लाख के सवाल तक पहुंचते-पहुंचते फरहत अपनी सभी लाइफलाइन गवां चुकी थीं। हालांकि बावजूद इसके रायबरेली उत्तर प्रदेश से आईं फरहत ने 50 लाख के सवाल का भी सामना किया।

क्या था सवाल?
50 लाख रुपये के लिए पूछा गया ये सवाल था- 1857 के विद्रोह के दौरान लखनऊ का नेतृत्व करने वाली बेगम हजरत महल का वास्तविक नाम क्या था? A.बीबी मुबारिका, B.मेहर-उन-निसा, C.सिकंदर जहां, D.मुहम्मदी खानुम. इस सवाल के जवाब पर फरहत आश्वस्त नहीं थीं। लिहाजा उन्होंने क्विट करने का फैसला किया। खेल छोड़ने से पहले उन्होंने ऑप्शन ए चुना था लेकिन सवाल का सही जवाब था ऑप्शन डी यानि मुहम्मदी खानुम।