Indian Idol 12 ने बटोरी खूब सुर्खियां, Anupamaa ने फिर से जीता दर्शकों का दिल

HomeTelevision

Indian Idol 12 ने बटोरी खूब सुर्खियां, Anupamaa ने फिर से जीता दर्शकों का दिल

ऑरमेक्स मीडिया की ओर से टॉप 10 टीवी शोज की लिस्ट जारी कर दी गई है। हमेशा की तरह इस बार भी बाजी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Cha

जल्द खुलेगी पारितोष के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर की पोल, सामने आएगी किंजल की सौतन
दिव्यांका त्रिपाठी ने Bade Acche Lagte Hain 2 में काम करने से किया मना, सामने आई बड़ी वजह
मशहूर टीवी एक्ट्रेस का दावा, बॉलीवुड में छोटे पर्दे के एक्टर्स संग होता है भेदभाव

ऑरमेक्स मीडिया की ओर से टॉप 10 टीवी शोज की लिस्ट जारी कर दी गई है। हमेशा की तरह इस बार भी बाजी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के हाथ ही लगी है।

दिलीप जोशी (Dilip Joshi) स्टारर ये कॉमेडी शो हमेशा लोगों का पसंदीदा शो ही बनता है। इस हफ्ते भी इस शो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। सोशल मीडिया पर इस हफ्ते इस शो ने खूब सुर्खियां बटोरी है। बीते कई हफ्तों की तरह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस बार भी नम्बर वन शो है।

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और मदालसा शर्मा (Madalsha Sharma) जैसे कलाकारों ने अपनी अकादारी से इस शो में चार चांद ही लगा दिए हैं। इस हफ्ते ये शो दूसरे नम्बर पर है।

सोनी टीवी का ये रिएलिटी शो आए दिन विवादों में ही छाया रहता है। सवाई भाट (Sawai Bhatt), पवनदीप राजन (PawanDeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) जैसे सिंगर्स के चलते दर्शक इस शो की ओर खिंचे चले आते हैं।

मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) स्टारर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस वजह से दर्शक इसे आजकल बड़े ही चाव से देख रहे हैं। यही वजह है कि इस हफ्ते ऑरमेक्स मीडिया के टॉप 10 शोज की लिस्ट में ये चौथे नम्बर पर है।

ये सीरियल बंगाली सीरीज ‘कुसुम डोला’ का हिंदी रीमेक है। नील भट्ट (Neil Bhatt), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा सिंह (Ayesha Singh) जैसे शानदार कलाकारों के चलते ये सीरियल भी लोगों के दिलों को जीत रहा है।