Indian Idol 12: पवनदीप राजन नहीं इस कंटेस्टेंट को मिले सबसे ज्यादा वोट, आशीष कुलकर्णी हुए शो से बाहर

HomeTelevision

Indian Idol 12: पवनदीप राजन नहीं इस कंटेस्टेंट को मिले सबसे ज्यादा वोट, आशीष कुलकर्णी हुए शो से बाहर

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 से आशीष कुलकर्णी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। कम वोट मिलने की वजह से आशीष शो टॉप 6 में अपनी जगह नहीं बना पाएं

Anupamaa और Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की रेटिंग्स बढ़ाने के लिए मेकर्स ने कसी कमर, इन 2 TV एक्टर्स पर लगाया करोड़ों का दांव?
अरुणिता का गाना सुनकर जावेद अख्तर को आई इस गायिका की याद, बोले- आपकी सिंगिंग.
रुपाली गांगुली के ऑन-स्क्रीन पति को हुआ कोरोना! लेकिन दी ये खुशखबरी

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 से आशीष कुलकर्णी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। कम वोट मिलने की वजह से आशीष शो टॉप 6 में अपनी जगह नहीं बना पाएं। आशा भोसले स्पेशल में परफॉर्मेंस के बाद अनु मलिक ने ये मंच से ये फैसला सुनाया। अनु मलिका का कहना था कि ये जनता के वोटों के आधार पर तय हुआ है। इसके बाद शो में सबसे ज्यादा वोट मिलने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा किया।

अनु मलिक ने सभी कंटस्टेंट्स को मंच पर बुलाकर सबसे पहले सबसे ज्यादा वोट पाने वाले प्रतिभागी का नाम लिया। इस हफ्ते सबसे ज्यादा वोट्स पाने वाली प्रतिभागी अरुणिता कांजीलाल हैं। बता दें कि अरुणिता की तारीफ शो के जज और आने वाले गेस्ट भी करते हैं। यहां तक कि पिछले दिनों जब वह अपने होमटाउन वोट अपील करने गईं तो इतनी भीड़ इकट्टा हो गई कि कंट्रोल करने के लिए पुलिस तक को बुलाना पड़ा।

आशा भोंसले स्पेशल एपीसोड में सबसे पहले तो शो की ट्रॉफी की झलक दिखाई गई। साथ ही शो के ग्रैंड फिनाले को लेकर भी कन्फर्म किया गया कि इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले इस साल 15 अगस्त को होगा। इसके साथ ही यह बात भी सामने आई है कि फिनाले लगातार 12 घंटों तक चलेगा।

आशीष कुलकर्णी के शो से बाहर होने के बाद अब इस सिंगिंग रियलिटी शो को अपने टॉप 6 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। उत्तराखंड के पवनदीप राजन, महाराष्ट्र की सायली कांबले , बैंगलोर के निहाल हैदराबाद की शण्मुखप्रिया, कोलकाता की अरुणिता कांजीलाल और उत्तर प्रदेश के दानिश खान यह इस शो के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स है। यानि की इन में से ही कोई एक ग्रैंडफिनाले में इंडियन आइडल 12 का विनर बनेगा।