Bigg boss 13 यहाँ लोगों को सच के नाम पर न्यूज़ एंकर्स की तरह चिल्लाते

HomeTelevision

Bigg boss 13 यहाँ लोगों को सच के नाम पर न्यूज़ एंकर्स की तरह चिल्लाते

Bigg boss 13 यहाँ लोगों को सच के नाम पर न्यूज़ एंकर्स की तरह चिल्लाते हुए देखने जैसा है- करणवीर बोहरा बिग बॉस 13 कलर्स का सबसे चर्चा में रहने वाला श

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ऑनस्क्रीन ननद के साथ गोलगप्पा पार्टी करती दिखीं Aishwarya Sharma
Nach Baliye 10 में पति संग ठुमके लगाएंगी Anupamaa स्टार? Rupali Ganguly ने इन खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा, ‘मेरे पति, मेरे साथ.
Mouni Roy की शादी की तारीख पक्की होते ही तैयारियों में जुटा परिवार, जल्द छपेंगे शादी के कार्ड !

Bigg boss 13

यहाँ लोगों को सच के नाम पर न्यूज़ एंकर्स की तरह चिल्लाते हुए देखने जैसा है- करणवीर बोहरा

बिग बॉस 13 कलर्स का सबसे चर्चा में रहने वाला शो हैं जिसे सलमान खान खुद होस्ट करते है| एक समय था, जब बिग बॉस की टीआरपी बाकी शो के मुकाबले काफी ज्यादा रहती थी| लेकिन हाल ही में टीआरपी के मामले में बिग बॉस की रेटिंग पहले से काफी ज्यादा गिर चुकी है|

हर साल टीआरपी को बढाने के लिए बिग बॉस नये-नये तरीकों को आज़माता है| कभी वो कुछ सेलेब्रिटियों को घर में लेकर आ जाता हैं या कभी कुछ नये लोगों को वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिये घर में प्रवेश दिलवा देता है| इस बार भी टीआरपी को बढाने के लिए ट्रेंड में चल रहे हिन्दुस्तानी भाऊ को घर में जगह दे दी गयी, जिसका टीआरपी पर भी काफी अच्छा असर पडा है|

अभी हाल ही में पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा ने ट्वीट करते हुए कहा “ बिग बॉस देखना उन न्यूज एंकर को देखने के जैसा हैं जो सच के नाम पर अपने फेफड़े फाड़ कर चिल्लाते है| करणवीर बोहरा का कहना है कि शो का मतलब सिर्फ चिल्लाना या कुछ और मतलब नहीं है आप इस शो का असली मतलब भूल रहे है|” ऐसा कहते हुए करणवीर बोहरा ने बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट की तुलना उन न्यूज़ एंकर से की हैं जो सच के नाम पर अपना फेफड़ा फाड़ कर चिल्लाते हुए नजर आते है| बता दे, कि करणवीर बोहरा पूर्व बिग बॉस 12 के कंटेसटेंट भी रह चुके है|

अभी हाल ही में करणवीर बोहरा की पत्नी ने अपना ट्वीटर हेंडल संभाला है| बिग बॉस पर वे ट्वीट करते हुए लिखती है कि “आप #SiddarthShukla को पसंद या नापसंद कर सकते हैं। लेकिन, वह # BB13 के ब्रह्मांड का केंद्र है। और हर कोई उन्हें अपनी कक्षा का हिस्सा बनाने की कोशिश कर रहा है| बिग बॉस का वास्तव में मतलब ही यही हैं कि सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना और टीआरपी बढाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनना, लेकिन क्या इसके लिए चिल्लाना या लड़ाई करना ठीक है? क्या यही तरीका रह गया है ध्यान आकर्षित करने का? इसका जवाब तो बिग बॉस ही दे सकते है|


Bigg Boss 13 जानिये 6 नवम्बर का पूरा हाईलाईट एक साथ