Imlie Spoiler Alert: इमली के चलते उतरेगा मालिनी के चेहरे से शराफत का नकाब, आदित्य के पैरों तले खिसकेगी जमीन

HomeTelevision

Imlie Spoiler Alert: इमली के चलते उतरेगा मालिनी के चेहरे से शराफत का नकाब, आदित्य के पैरों तले खिसकेगी जमीन

Imlie Spoiler Alert 12th March 2021 Episode No 101: इन दिनों टीआरपी लिस्ट में स्टार प्लस का दबदबा तो देखते ही बन रहा है। टीआरपी की टॉप 5 शोज (Top 5 Sh

Indian Idol 12: रेखा ने विशाल डडलानी के सिर पर बजाया तबला, हैरान सिंगर ने शेयर की ये फनी तस्वीरें फीलिंग्स
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के प्रोमो में Rekha को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए थे Neil Bhatt, बोले ‘मेरे तो रोंगटे.
सिलवासा में पूरी हुई Mohsin Khan और Shivangi Joshi के शो की शूटिंग, मुंबई के लिए रवाना हुई पूरी टीम

Imlie Spoiler Alert 12th March 2021 Episode No 101: इन दिनों टीआरपी लिस्ट में स्टार प्लस का दबदबा तो देखते ही बन रहा है। टीआरपी की टॉप 5 शोज (Top 5 Shows) की लिस्ट में इन दिनों स्टार प्लस के सीरियल्स का ही बोलबाला है। बात की जाए सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqueer Khan) और गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) स्टारर इस सीरियल ‘इमली’ (Imlie) के करेंट ट्रैक की तो आए दिन इसमें भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। पिछले एपिसोड में ही आपने देखा कि आदित्य को इस बात का एहसास होने लगा है कि ना चाहकर भी उसे रह-रहकर इमली की याद आ रही है। ऐसे में वो पगडंडिया जाकर उसे वापस शहर ले आने का फैसला लेता है। ‘इमली’ के अपकमिंग एपिसोड में तो अब भयंकर ड्रामा होने वाला है।

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आदित्य की पत्नी मालिनी के दिमाग में शक का कीड़ा एंट्री मार चुका है। मालिनी को बार-बार ये बात सताएगी कि आखिर आदित्य उससे हर बात छिपाने क्यों लगा है? धीरे-धीरे मालिनी जलन की आग में गलत फैसले लेने लगेगी। इस तरह से मालिनी का वो रूप सभी के सामने आएगा, जो अभी तक नहीं आया था।

अभी तक इमली और आदित्य के साथ-साथ पूरे त्रिपाठी परिवार को यही लग रहा था कि मालिनी काफी स्वीट है, लेकिन जल्द ही उनका ये भ्रम टूट जाएगा। ‘इमली’ के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मालिनी इमली को नुकसान पहुंचाने के लिए खतरनाक प्लानिंग करेगी। मालिनी की ये असलियत जल्द ही आदित्य के सामने भी आ जाएगी।