Imlie: आदित्य और इमली को अकेला छोड़कर मस्ती करता दिखा मनमौजी परिवार, सारा ड्रामा भुलाकर दिए पोज

HomeTelevision

Imlie: आदित्य और इमली को अकेला छोड़कर मस्ती करता दिखा मनमौजी परिवार, सारा ड्रामा भुलाकर दिए पोज

सीरियल इमली में भले ही आदित्य और इमली की होली खत्म हो चुकी हो लेकिन उनके परिवार का खुमार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बात का सबूत सीरियल इमली क

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: आग की तरह वायरल हुई रणवीर और सीरत की शादी की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगी एकता कपूर, मिर्जापुर के मुन्ना भैया संग आएंगी नजर
Anupamaa की शूटिंग के बीच Rupali Ganguly को आई बेस्टफ्रेंड Jaswir Kaur की याद, शेयर की Unseen PICS

सीरियल इमली में भले ही आदित्य और इमली की होली खत्म हो चुकी हो लेकिन उनके परिवार का खुमार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बात का सबूत सीरियल इमली के सेट से लीक हुई ये तस्वीरें हैं। सेट से सामने आई इन तस्वीरों में सितारे होली का जश्न बड़े ही शान से मनाते नजर आ रहे हैं। ये लोग तो मयूरी देशमुख, गश्मीर महाजनी और सुंबुल तौकीर खान के बिना ही रंगों के त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं।

इन तस्वीरों में सभी सितारों की स्माइल देखकर लग रहा है कि किसी को भी मालिनी और आदित्य की याद नहीं आ रही है। तभी तो अकेले अकेले ही तस्वीरें क्लिक कर रहे हैं।

इस तस्वीर में सीरियल इमली की टीम सेल्फी लेती दिख रही हैं। काम के साथ साथ इन सितारों ने लंबा चौड़ा फोटोसेशन किया है।

भले ही आदित्य शांत रहना पसंद करता हो लेकिन उसका परिवार ऐसा नहीं है। रील और रियल लाइफ दोनों में आदित्य का परिवार धमाल मचाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देता।

जब आदित्य (Gashmeer Mahajani) ने खेली इमली के साथ होली सीरियल इमली के बीते एपिसोड में आदित्य ने इमली के साथ होली खेली थी। इस दौरान आदित्य ने इमली को जमकर रंग लगाया।