Imlie: घर से गायब हो चुके इमली और आदित्य को जरा भी मिस नहीं कर रहे हैं परिवारवाले, बेफिक्र होकर फोटोशूट करवाते आए नजर

HomeTelevision

Imlie: घर से गायब हो चुके इमली और आदित्य को जरा भी मिस नहीं कर रहे हैं परिवारवाले, बेफिक्र होकर फोटोशूट करवाते आए नजर

सीरियल इमली में इस समय आदित्य और इमली अपने घर से गायब चल रहे हैं। इमली गुस्से में अपने मायके आ चुकी है। वहीं आदित्य भी उसका पीछा करते करते पगडंडिया पह

पाखी चलेगी गंदी चाल, अजिंक्य को सई के बेडरूम तक पहुंचने में करेगी मदद
KBC 13: बिग बी ने बता दी है रजिस्ट्रेशन की तारीख, आप भी पा सकते हैं फिर से करोड़ों कमाने का मौका
पवनदीप के हाथ में Indian Idol 12 की ट्रोफी देख रोने लगी थीं मां, सलमान के लिए गाना है सपना

सीरियल इमली में इस समय आदित्य और इमली अपने घर से गायब चल रहे हैं। इमली गुस्से में अपने मायके आ चुकी है। वहीं आदित्य भी उसका पीछा करते करते पगडंडिया पहुंच गया है। इतना सब होने के बाद भी आदित्य के परिवार को अपने बेटे की फिक्र नहीं है। तभी तो आदित्यकी गैरमौजूदगी में मालिनी और बाकी लोग मजे से फोटोज क्लिक कर रहे हैं। इस बात का सबूत ये तस्वीर हैं जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं।

सेट पर मौका मिलते ही सितारे सेल्फी लेने लग जाते हैं। इस तस्वीर में आदित्य का पूरा परिवार साथ में तस्वीर क्लिक करता दिख रहा है।

टीवी अदाकारा प्रीत कौर की ये तस्वीर इस बात का सबूत है कि सीरियल इमली के सभी सितारे काफी कम समय में अच्छे दोस्त बन चुके हैं।

सीरियल इमली के आने वाले एपिसोड में मालिनी को आदित्य की पता चल जाएगा। जिसके बाद मालिनी आदित्य के पीछे पीछे पगडंडिया पहुंच जाएगी।