Dostana 2: ‘नेपोटिज्म’ विवाद से बचने के लिए करण जौहर ने बनाया ये मास्टरप्लान

HomeCinema

Dostana 2: ‘नेपोटिज्म’ विवाद से बचने के लिए करण जौहर ने बनाया ये मास्टरप्लान

करण जौहर कुछ भी करें या ना करें वो खबरों में आ ही जाते हैं. पिछले दिनों करण इसलिए चर्चा में थे कि उन्होंने कार्तिक आर्यन को अपनी फिल्म 'दोस्ताना 2' से

Taapsee Pannu ने अपनी बहन Shagun के साथ की फोटो शेयर, लिखी दिल की बात
आमिर खान कोविड-19 पॉजिटिव, बॉलीवुड में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस
देशभक्ति से लबरेज होगा अगस्त का महीना, ‘शेरशाह’ और ‘भुज’ के अलावा रिलीज हो रहीं ये फिल्में

करण जौहर कुछ भी करें या ना करें वो खबरों में आ ही जाते हैं. पिछले दिनों करण इसलिए चर्चा में थे कि उन्होंने कार्तिक आर्यन को अपनी फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से आउट कर दिया था। इसके बाद तो मानो जैसे सोशल मीडिया पर तूफान ही आ गया हो। हर कोई करण जौहर पर एक बार फिर से नेपोटिज्म के आरोप लगाने लगा। अब करण ने नेपोटिज्म के इस तीर से बचने के लिए ढाल खोज ली है।

बताया जा रहा है कि कार्तिक को फिल्म से बाहर करने के बाद करण ने ‘दोस्ताना 2’ के लिए अक्षय कुमार, राजकुमार राव, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे कई स्टार्स के नाम पर विचार किया। फिल्म की कास्टिंग को लेकर करण ने अपनी क्रिएटिव टीम और डायरेक्टर के साथ कई मीटिंग्स की हैं। इस दौरान कई नाम रखे गए लेकिन करण जौहर अक्षय कुमार को लेने की लिए पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं। सिर्फ यही नहीं करण जौहर ने एक और बड़ा फैसला किया है।

बताया जा रहा है कि वो सुशांत सिंह राजपूत केस में अपने उपर लगे इल्जामों के बाद करण कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है। वो इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ एक आउट साइडर को भी लेना चाहते हैं। जिसके जरिए वो किसी भी तरह करके नेपोटिज्म की बहस से बच सकें। बताया जा रहा है कि इसके लिए 5 नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, इनमें से 4 आउटसाइडर हैं।