Amitabh Bachchan के बंगले की तोड़ी जाएगी दीवार, BMC ने भिजवाया था नोटिस

HomeNews

Amitabh Bachchan के बंगले की तोड़ी जाएगी दीवार, BMC ने भिजवाया था नोटिस

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का बंगला 'प्रतीक्षा' अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इस बंगले को देखने और बंगला से अमिताभ की एक झलक पाने के लिए लोग

कोरोना मुक्त न्यूजीलैंड में री-रिलीज होगी अजय देवगन की ‘गोलमाल अगेन’
Kareena Kapoor, Saif Ali Khan get a go to from Soha Ali Khan, Kunal Kemmu and Inaaya after two months of lockdown. See pics – bollywood
Celina Jaitly’s Season’s Greetings wins large at Finest Shorts Movie Pageant within the US: ‘Hope it’ll encourage our trade to additionally admire my expertise’ – bollywood

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का बंगला ‘प्रतीक्षा’ अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इस बंगले को देखने और बंगला से अमिताभ की एक झलक पाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं, लेकिन अब महानायक के इस बंगले की दीवार टूटने जा रही है और यह दीवार महानगर पालिका तोड़ेगी.

बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के बंगले को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मुंबई महानगर पालिका इन दिनों जुहू इलाके में स्थित अमिताभ के बंगले की दीवार को तोड़ने की तैयारी में है.

अमिताभ को 2017 में बीएमसी ने नोटिस भेजा था, लेकिन महानायक ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया था. ऐसे में अब मुंबई उपनगरीय कलेक्ट्रेट के सर्वे अधिकारियों को बंगले को तोड़े जाने के लिए चिन्हित निर्देश दे दिए गए हैं. कहा जा रहा है कि संत ज्ञानेश्वर मार्ग को और चौड़ा करने के लिए अमिताभ बच्चन के घर की दीवार को तोड़ा जा रहा है.

गौरतलब है कि इस क्षेत्र में अमिताभ बच्चन के 3 और बंगले मौजूद हैं. वहीं, संत ज्ञानेश्वर मार्ग की चौड़ाई अभी सिर्फ 45 फुट है, लेकिन बीएमसी इसे 60 फुट चौड़ा करना चाहती है. ताकि इस सड़क पर जो जाम लगता है, उससे बचा जाए. अब इस काम के बीच में अमिताभ बच्चन और बिजनेसमैन सत्यमूर्ति का बांग्ला आ रहा है.