Sanju संजू के बाद अब राजकुमार बनाएंगे क्रिकेट पर फ़िल्म

HomeCinema

Sanju संजू के बाद अब राजकुमार बनाएंगे क्रिकेट पर फ़िल्म

Sanju संजू के बाद अब राजकुमार बनाएंगे क्रिकेट पर फ़िल्म मुन्ना भाई एम बी बी एस, लगे रहो मुन्ना भाई और थ्री इडीयट्स, Sanju जैसी फ़िल्मों के ल

सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती संग महेश भट्ट की तस्वीरें वायरल- #MaheshBhatt पर आरोप PICS Sushant Singh Rajput girlfriend Rhea Chakraborty And Mahesh Bhatt Viral Images
“मैं वापस आऊंगा, पुनर्जन्म लेकर तुम्हारी कोख से पैदा होंगा” राखी सावंत का दावा-सपने में आए सुशांत Rakhi Sawant dream Sushant Singh Rajput says he’ll got here rebirth
बुरी तरह टूट चुके थे राजेश खन्ना, पत्नी डिंपल कपाड़िया से पूछते बस एक बात और फिर चुप हो जाते

Sanju संजू के बाद अब राजकुमार बनाएंगे क्रिकेट पर फ़िल्म

मुन्ना भाई एम बी बी एस, लगे रहो मुन्ना भाई और थ्री इडीयट्स, Sanju जैसी फ़िल्मों के लिए जाने जाने वाले राजकुमार हिरानी संजू बनाने के बाद अब खेल जगत पर आधारित फिल्म बनाने वाले हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार और फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार विजेता को क्रिकेट से संबंधित फिल्मों के लिए संपर्क किया गया है। 

क्रिकेट की पिच पर खेलेंग हिरानी

फिल्म निर्माता के करीबी सूत्र ने बताया है कि ‘राजकुमार हिरानी से क्रिकेट पर आधारित 2 फिल्मों के साथ संपर्क किया गया है जिनमें से एक फॉक्स स्टार की फिल्म है जो पीयूष गुप्ता और नीरज सिंह द्वारा लिखित लाला अमरनाथ की बायोपिक है, जबकि क्रिकेट पर आधारित एक अन्य कहानी अभिजत जोशी द्वारा लिखी जा रही है।

दो स्क्रिप्ट एक साथ

सुनने में यह भी आया है कि राजकुमार हिरानी खुद एक वेब श्रृंखला और कुछ अन्य स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इन फिल्मों की शूटिंग कब शुरू होगी इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। यह देखना दिलचस्प होगा कि राजकुमार हिरानी सबसे पहले किस प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करते हैं।

संस्पेस बरकरार

हिरानी को हिंदी फिल्मों की जान तक कहा जाता है। वह बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्म दें चुके हैं। अब देखना होगा कि हिरानी अपने इस नए प्रोजेक्ट को किस नए एंगल से पेश करते हैं। हिरानी के साथ बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारों के साथ काम किया है। लेकिन इस प्रोजेक्ट में किसको मौका देंगे इस बाद से पर्दा उठना अभी बाकी है।