10 सेकेंड के रोल से लेकर बोल्ड किरदार निभाने तक, बेहद दिलचस्प है अर्चना पूरन सिंह के संघर्ष की कहानी एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Publis

HomeLife Style

10 सेकेंड के रोल से लेकर बोल्ड किरदार निभाने तक, बेहद दिलचस्प है अर्चना पूरन सिंह के संघर्ष की कहानी एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Publis

कभी बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस रहीं अर्चना पूरन सिंह ने फिल्मों और टेलीविजन, दोनों जगह अलग मुकाम हासिल किया है। अर्चना पूरन सिंह का जन्म देहरादून के एक

सिंदूर भरने से मंगलसूत्र पहनाने तक, नेहा की शादी की अनसीन तस्वीरें वायरल
11 साल की उम्र में मॉडलिंग और 16 साल की उम्र में शादी, ऐसी थी बॉलीवुड की मोना डार्लिंग यानि एक्ट्रेस Bindu की लाइफ
गर्भवती अनुष्का शर्मा ने साझा की खूबसूरत तस्वीर, चेहरे पर साफ दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो

कभी बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस रहीं अर्चना पूरन सिंह ने फिल्मों और टेलीविजन, दोनों जगह अलग मुकाम हासिल किया है। अर्चना पूरन सिंह का जन्म देहरादून के एक पंजाबी फैमिली में हुआ। यहीं से स्कूलिंग करने के बाद वह दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाली अर्चना पूरन सिंह को करियर के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष करना पड़ा था। अर्चना के जन्मदिन पर चलिए जानते हैं उनसे जुड़े किस्से।

अर्चना ने जब मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने का मन बनाया तो उन्होंने दिल्ली से मुंबई का रुख किया। मुंबई में उन्हें पहली बार साल 1982 में एक फिल्म में सिर्फ 10 सेकेंड का ही रोल मिला। इस फिल्म का नाम था निकाह। इसके बाद वह कई प्रिंट ऐड में नजर आईं। इसी दौरान फिल्ममेकर पंकज परासर की नजर अर्चना पूरन सिंह पर पड़ी। उस दौरान वह नसीरुद्दीन शाह के साथ एक फिल्म बना रहे थे। इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया थीं।

इस फिल्म के लिए एन मौके पर डिंपल ने मना कर दिया तो फिर इस फिल्म का हिस्सा बनीं अर्चना पूरन सिंह। इस फिल्म का नाम था जलवा। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह के साथ अर्चना पूरन सिंह ने काफी बोल्ड सीन दिए थे। उनके निभाए बोल्ड किरदार की काफी चर्चा हुई थी। फिल्म हिट रही लेकिन अर्चना पूरन को वैसी लोकप्रियता नहीं मिली जिसकी तलाश थी।