सरेआम बाबूजी की बेइज्जती करेगी काव्या, अपने गहने गिरवी रखने को मजबूर होगी अनुपमा

HomeTelevision

सरेआम बाबूजी की बेइज्जती करेगी काव्या, अपने गहने गिरवी रखने को मजबूर होगी अनुपमा

स्टार प्लस के जाने माने टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में वनराज और अनुपमा (Rupali Ganguly) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। जैसे ही अनुप

बॉस के गंदे इरादे भांपकर जॉब छोड़ेगी किंजल, काव्या को मिलेगा बड़ा ऑफर
Indian Idol में नेहा कक्कड़ की जगह जज बनकर आए अनु मलिक, शो से हुईं आउट, जानें वजह
Super Dancer Chapter 4: बादशाह के साथ शिल्पा शेट्टी लाएंगी डांस में ट्विस्ट,

स्टार प्लस के जाने माने टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में वनराज और अनुपमा (Rupali Ganguly) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। जैसे ही अनुपमा एक मुश्किल से बाहर आती है वैसे ही नई आफत उसके गले पड़ जाती है। दूसरी तरफ काव्या (Madalsha Sharma) भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। वनराज (Sudhanshu Pandey) और अनुपमा के बीच एक बाद फिर कड़वाहट आ चुकी है। अनुपमा की डांस एकेडमी वनराज के कैफे से ज्यादा फेमस हो चुकी है। ऐसे में वनराज के कैफे को केवल दो स्टार ही मिल पाए। ये बात जानकर काव्या ने घर में जमकर बेखेड़ा खड़ा किया था। इसी बीच अनुपमा और वनराज के सामने एक बड़ा सच आ जाता है।

अनुपमा और वनराज को पता चलता है कि कैफे और डांस क्लास चलाने के लिए उनको 20 लाख रुपए भरने होंगे। ये बात जानकर राखी, अनुपमा और वनराज को खूब जलील करती है। इसी बीच कुछ ऐसा होने वाला है जिसकी वजह से अनुपमा और वनराज के होश उड़ जाएंगे। सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड (Anupamaa Upcoming Episode) में काव्या वनराज के बाबूजी की जमकर बेइज्जती करने वाली है।

काव्या खुलासा करेगी कि बाबूजी ने सालों से टैक्स नहीं दिया है। काव्या कहेगी कि वनराज की हर परेशानी की जड़ बाबूजी है। ये बात सुनकर वनराज को झटका लगेगा। वनराज कहेगा कि वो और अनुपमा मिलकर ये टैक्स भर देंगे। काव्या इस बात में भी मनमानी करेगी। काव्या कहेगी कि बाबूजी की गलती की वजह से ये सब हो रहा है। ऐसे में सारा टैक्स अनुपमा को भरना होगा।

काव्या की बातें सुनकर अनुपमा काफी दुखी हो जाएगी। अनुपमा कैफे और अपनी डांस क्लास को बचाने के लिए अपने गहने कुर्बान कर देगी। टैक्स की रकम जमा करने के लिए अनुपमा अपने सारे गहने बेच देगी। गहने बेचकर अनुपमा 20 लाख रुपए की मोटी धनराशि जमा कर भी पाएगी या फिर नहीं।