लगातार गिरती टीआरपी से स्टार प्लस में हड़कंप, ‘अनुपमां’ से इस चर्चित अभिनेता की हुई छुट्टी

HomeTelevision

लगातार गिरती टीआरपी से स्टार प्लस में हड़कंप, ‘अनुपमां’ से इस चर्चित अभिनेता की हुई छुट्टी

चर्चित धारावाहिकों ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ और ‘बिदाई’ के लिए खूब टीआरपी बटोरने वाले अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री की निर्माता राजन शाही के तीसरे धारावाहिक

जब जेठालाल की जिंदगी में आई थी दूसरी औरत, बापूजी ने दया को भेजना चाहा था मायके
हिना खान से भी ज्यादा हॉट हैं समंदर के अंदर उनकी ये तस्वीर, एक्ट्रेस की ‘अंडरवाटर’ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
तारक मेहता का कार्टून वर्जन देख एक्साइटेड जेठालाल, ऐसे किया रिएक्ट

चर्चित धारावाहिकों ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ और ‘बिदाई’ के लिए खूब टीआरपी बटोरने वाले अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री की निर्माता राजन शाही के तीसरे धारावाहिक ‘अनुपमां’ में अप्रैल महीने में हुई एंट्री फ्लॉप रही है। कहानी में उनका किरदार जोड़ने के लिए लाया गया मोड़ धारावाहिक की टीआरपी के लिए काफी नुकसानदायक रहा है। पता चला है कि इसी के चलते धारावाहिक प्रसारित करने वाले चैनल ने अपूर्व के किरदार को कहानी से बाहर कर दिया है। धारावाहिक ‘अनुपमां’ की कहानी इन दिनों काफी भावुक दौर से गुजर रही है। कहानी की मुख्य नायिका को कैंसर हो चुका है और अपूर्व ने कहानी के इसी मोड़ पर इस धारावाहिक में डॉ. अद्वैत बनकर अप्रैल महीने में एंट्री ली थी। ‘अनुपमां’ शो स्टार प्लस के धारावाहिकों में अव्वल नंबर शो रहा है लेकिन बीते कुछ हफ्तों से ये टीआरपी में लगातार मात खा रहा है।  ‘अनुपमां’ अब टेलीविजन का नंबर वन शो नहीं रहा। हालांकि अपूर्व अग्निहोत्री की जब शो में एंट्री हुई थी तो शो के निर्माता राजन शाही ने न सिर्फ उनकी खूब तारीफें की थीं बल्कि बताते हैं कि उनका खुद धारावाहिक के सेट पर जबर्दस्त स्वागत भी किया था।

रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के लीड किरदारों वालों धारावाहिक ‘अनुपमां’ अपनी लगातार गिरती टीआरपी के चलते लगातार स्टार प्लस की टीम के लिए चिंता का विषय बना रहा है। सूत्र बताते हैं कि इस बारे में लोगों के बीच टीआरपी गिरने की रिसर्च की गई। सामने ये आया है कि अनुपमा की बीमारी के जिस ट्रैक के हिट होने की आस इसकी क्रिएटिव टीम लगाए बैठी थी, वह पांसा उल्टा पड़ गया है। कोरोना संक्रमण काल में बीमारियों के नाम से ही लोग परेशान हैं, ऐसे में कैंसर वाला ट्रैक दर्शकों ने बिल्कुल नकार दिया।

धारावाहिक की निर्माण टीम से जुड़े लोग बताते हैं कि धारावाहिक से अपूर्व अग्निहोत्री के किरदार की छुट्टी करने का फैसला चैनल ने बीते हफ्ते ही ले लिया था। अपूर्व के हिस्से की शूटिंग भी पूरी हो गई है और उन्हें बता दिया गया है कि अब उनकी आगे धारावाहिक में जरूरत नहीं है।

अपूर्व अग्निहोत्री ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि उनका काम अब इस धारावाहिक में पूरा हो चुका है। धारावाहिक से विदाई लेते वक्त उन्होंने निर्माता राजन शाही का आभार जताया और धारावाहिक की पूरी टीम को एक बेहतरीन अनुभव के लिए धन्यवाद दिया।

टीआरपी लिस्ट में भी धारावाहिक ‘अनुपमां’ को झटका लगा है। टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों नंबर एक पर चल रहा है और‘ गुम है किसी के प्यार में’ को दर्शकों ने दिया है दूसरा नंबर। टीआरपी लिस्ट में तीसरे स्थान पर सीरियल ‘इमली’ ने कब्जा किया है। कई हफ्तों से लगातार पहले स्थान पर अपना दबदबा बनाए रहने वाले शो ‘अनुपमां’ को लगातार पांचवे हफ्ते करारा झटका लगा और ये धारावाहिक अब चौथे नंबर पर पहुंच गया है।