परिणीति चोपड़ा के लुक पर बोलीं साइना नेहवाल, यूज़र ने पोस्टर पर कॉमेंट कर कहा- लोकल वर्ज़न

HomeCinema

परिणीति चोपड़ा के लुक पर बोलीं साइना नेहवाल, यूज़र ने पोस्टर पर कॉमेंट कर कहा- लोकल वर्ज़न

साइना नेहवाल ने फिल्म 'साइना' का पोस्टर शेयर कर परिणीति चोपड़ा के लिए लिखा- मिनी साइना का लुक उन्हें काफी पसंद आया: Saina Nehwal reacted and shared a

Birthday special: शोभा से पहले हेमा मालिनी को जीवनसाथी बनाना चाहते थे जितेंद्र, फिर क्यों टूटा था रिश्ता?
शराब के नशे में तापसी पन्नू ने एक शख्स को मारा “थप्पड़”
सलमान खान की फैंस से अपील, मुश्किल घड़ी में सुशांत सिंह राजपूत के परिवार का सहारा बनें

साइना नेहवाल ने फिल्म ‘साइना’ का पोस्टर शेयर कर परिणीति चोपड़ा के लिए लिखा- मिनी साइना का लुक उन्हें काफी पसंद आया: Saina Nehwal reacted and shared a poster of her biopic featuring Parineeti

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने अपनी लाइफ पर बन रही फिल्म ‘साइना’ का पोस्टर शेयर किया है और इसी के साथ अपने दिल का हाल बयां किया है। परिणीति चोपड़ा स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जो साइना नेहवाल को बेहद पसंद आया है।

साइना ने अब इसी फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनके किरदार में ढलीं परिणीति चोपड़ा नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में परिणीति के चेहरे नर आ रहा बड़ा सा तिल एक झटके में साइना नेहवाल की याद दिलाता है। साइना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘Wowww मिनी साइना, यह लुक मुझे काफी पसंद आया।’ इसे पोस्ट करते हुए साइना ने परिणीति चोपड़ा को टैग भी किया है।