नदिया के पार की “गुंजा”की बेटी हैं उनसे भी ज्यादा खूबसूरत

HomeCinema

नदिया के पार की “गुंजा”की बेटी हैं उनसे भी ज्यादा खूबसूरत

नदिया के पार की "गुंजा"की बेटी हैं उनसे भी ज्यादा खूबसूरत अपने जमाने में बहुत लोकप्रिय रही फ़िल्म नदिया के पार ने हर एक दिल पर राज किया था। फ़िल्म

क्यों Amitabh Bachchan की इस सुपरहिट फिल्म के रीमेक का ऑफर SRK को लगा था अजीब? इस वजह से हुए थे राजी
सारा अली के रैंप पर उतरते ही मच गया हंगामा, दुल्हन की ड्रेंस में देख दर्शकों ने
सुशांत सिंह राजपूत पर बन रही है फिल्म – सुसाइड या मर्डर? ‘Suicide or Homicide?’ Movie on Sushant Singh Rajput’s life, poster launched

नदिया के पार की “गुंजा”की बेटी हैं उनसे भी ज्यादा खूबसूरत

अपने जमाने में बहुत लोकप्रिय रही फ़िल्म नदिया के पार ने हर एक दिल पर राज किया था। फ़िल्म के कलाकार और पात्र भी बहुत लोकप्रिय हुए थे, उन्ही में से मुख्य भूमिका में रहीं गुंजा तो अपको याद ही होंगीं । फ़िल्म में गुंजा का रोल अभिनेत्री साधना सिंह ने निभाया था। यह फ़िल्म उनकी डेब्यू फ़िल्म थी और इस फ़िल्म से उन्हें काफी शोहरत भी मिली थी। फ़िल्म के हिट होने पर गुंजा हर में मशफूर हो गईं। इसके बाद इन्होंने करीब 20 और फिल्मों में काम किया था।

गुंजा यानी साधना सिंह ने फ़िल्म प्रोड्यूसर राजकुमार शाहाबादी से शादी की और उनकी एक बेटी है। बेटी का नाम शीना शाहाबादी भी फिल्मों में अपना हाथ आजमा चुकी हैं पर हिंदी फ़िल्म जगत में वो ज्यादा सफल नही हो पाईं।

शीना अपनी माँ की ही तरह खूबसूरत और प्रतिभावान है। उनकी तस्वीरें सोशल मिडिया पर आएं दिन चर्चा का कारण बनी रहती हैं। शीना की जिंदगी में एक दौर वो भी था जब वो विवादों में आ गईं थीं। हिंदी सिनेमा जगत में सफलता न मिलने पर शीना ने दक्षिण भारतीय फिल्मों की और रुख किया। 2009 में इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की इसी के साथ शीना ने कन्नड़,तेलगु और मराठी फिल्मों में भी काम किया है।


Sanju संजू के बाद अब राजकुमार बनाएंगे क्रिकेट पर फ़िल्म