इस अभिनेता ने अक्षय कुमार के खिलाफ किया ट्वीट, लिखा- ‘उनके पास अगले दो-तीन साल ही बाकी हैं.

HomeCinema

इस अभिनेता ने अक्षय कुमार के खिलाफ किया ट्वीट, लिखा- ‘उनके पास अगले दो-तीन साल ही बाकी हैं.

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। इस साल भी अक्षय कुमार की बैक टू बैक कई फिल्में रि

कमाल का नजर आएगा सैफ अली खान का एक्शन, ‘भूत पुलिस’ की पहली फुटेज आई सामने
Ananya Pandey Chunky Pandey’s Daughter Second movie with Kartik
जिया खान की मां ने वीडियो पोस्ट कर साधा था सलमान खान पर निशाना, अब बचाव में उतरीं सूरज पंचोली की बहन

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। इस साल भी अक्षय कुमार की बैक टू बैक कई फिल्में रिलीज होंगी। वहीं अक्षय नई फिल्मों का भी ऐलान करते जा रहे हैं। ऐसे में कथित क्रिटिक और अभिनेता कमाल राशिद खान (केआरके) ने खिलाड़ी के खिलाफ कुछ ट्वीट किए हैं।

केआरके ने सुबह सुबह एक ट्वीट में लिखा, ‘अक्षय कुमार की फिल्मों को खरीदने के लिए कोई क्रेता मौजूद नहीं है। उनकी सूर्यवंशी और बेल बॉटम जैसी फिल्में रिलीज ही नहीं हो पा रही हैं। लेकिन वो हर महीने एक फिल्म का ऐलान कर रहे और 24*7 शूट कर रहे। क्योंकि वो जानते हैं कि उनके पास रुपये कमाने के लिए सिर्फ अगले दो-तीन साल ही बाकी हैं। क्रेजी प्रोड्यूसर्स उन्हें करीब 125 करोड़ रुपये दे रहे हैं।

बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी 30 अप्रैल को रिलीज होगी। रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह का भी कैमियो होगा। वहीं इसके अलावा अक्षय के अपकमिंग फिल्मों के खाते में राम सेतु, बेलबॉटम, रक्षाबंधन और बच्चन पांडे भी शुमार है।