इमली से दूर हो रहा है आदित्य, मौत के मुंह से बाहर आएगी मालिनी

HomeTelevision

इमली से दूर हो रहा है आदित्य, मौत के मुंह से बाहर आएगी मालिनी

टीवी सीरियल इमली (Imlie) में इस बार फिर से हंगामा होने वाला है, जहां पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि आदित्य (Gashmeer Mahajani) आतंकियों के चंगुल से

मशहूर टीवी एक्ट्रेस का दावा, बॉलीवुड में छोटे पर्दे के एक्टर्स संग होता है भेदभाव
Lakshmi की तरह ही नेक काम करने के लिए दूसरों को करें प्रेरित, ताकि यह ‘नेकी की डोर’ आगे बढ़ती रहे
Khatron Ke Khiladi 11: आज से शुरू हो रहा है खतरनाक स्टंट से भरपूर ये शो, जाने कहां देख पाएंगे आप

टीवी सीरियल इमली (Imlie) में इस बार फिर से हंगामा होने वाला है, जहां पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि आदित्य (Gashmeer Mahajani) आतंकियों के चंगुल से छूटकर सही-सलामत अपने घर वापस आ चुका है और मालिनी की मां ने उसके खाने में जहर मिला दिया है और उसकी हालत बेहद खराब हो गई है.

ऐसे में जाहरि है कि फैंस को लग रहा था कि मालिनी अब शो से अलविदा कहकर चली जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अस्पाल जानें के बाद मालिनी मौत को मात देकर ठीक हो जाती है. वहीं दूसरी तरफ आदित्य के घर पर जैसे ही ये खबर पहुंचेगी कि मालिनी ने दोबारा सुसाइड करने की कोशिश की है तो खूब हंगामा मचेगा.

इस दौरान आदित्य फैसला लेगा कि वो अकेले ही मालिनी से मिलने जाएगा, हाालंकि इमली भी साथ जानें की जिद करती है लेकिन घरवाले उसे जानें नहीं देते हैं. बता दें कि इमली ने आदित्य का हाथ इस वजह से थामा था कि क्योंकि उसे लगने लगा था कि मालिनी वाकई में किसी और को पसंद करती है