अनुशा दांडेकर से लेकर रिद्धिमा पंडित तक, ये हैं बिग बॉस ओटीटी के ये 12 कन्फर्म कंटेस्टेंट्स

HomeTelevision

अनुशा दांडेकर से लेकर रिद्धिमा पंडित तक, ये हैं बिग बॉस ओटीटी के ये 12 कन्फर्म कंटेस्टेंट्स

टेलीविजन का सबसे पसंदीदा रियलिटी शो बिग बॉस अपने अगले सीजन बिग बॉस ओटीटी के साथ लौट रहा है। शो को 8 अगस्त से वूट पर स्ट्रीम किया जाएगा,जिसके बाद शो को

Bigg Boss 13 Finale : घर में होगी चार नए सदस्यों की एंट्री, ये तीन घरवाले होंगे हैरान
Nach Baliye 10 में पति संग ठुमके लगाएंगी Anupamaa स्टार? Rupali Ganguly ने इन खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा, ‘मेरे पति, मेरे साथ.
मौनी रॉय बीच किनारे दिखीं बेहद बोल्‍ड, सोशल मीडिया पर हॉट लुक वायरल

टेलीविजन का सबसे पसंदीदा रियलिटी शो बिग बॉस अपने अगले सीजन बिग बॉस ओटीटी के साथ लौट रहा है। शो को 8 अगस्त से वूट पर स्ट्रीम किया जाएगा,जिसके बाद शो को सितम्बर से कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। वूट में दर्शक सभी कंटेस्टेंट्स की 24 घंटे की एक्टिविटी देख सकेंगे। ओटीटी पर शो को करण जौहर होस्ट करेंगे जिसमें हिस्सा लेने वाले कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं।

पॉपुलर वीजे, होस्ट, सिंगर, मॉडल और एक्टर अनुशा दांडेकर बिग बॉस के घर में लॉक होने वाली हैं। लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा से ब्रेकअप के बाद से ही अनुशा सुर्खियों में हैं।

ये दिल आशिकाना फिल्म में नजर आ चुके एक्टर करण नाथ सालों बाद बिग बॉस 15 में नजर आने वाले हैं। एक ब्रेक के बाद करण ने साल 2020 में गन्स ऑफ बनारस से कमबैक किया था।

बहु हमारी रजनीकांत एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित रियलिटी शो में हिस्सा लेने वाली हैं। इससे पहले रिद्धिमा खतरों के खिलाड़ी शो का भी हिस्सा रही हैं।

एस ऑफ स्पेस सीजन 1 की विनर रह चुकीं दिव्या अग्रवाल भी शो का हिस्सा बनने वाली हैं। दिव्या बिग बॉस 11 के कटेंस्टेंट प्रियांक शर्मा को डेट कर चुकी हैं। प्रियांक को सपोर्ट करने दिव्या बिग बॉस 11 के घर में भी जा चुकी है।

वूट ने हाल ही में शो की पहली कंटेस्टेंट नेहा भसीन का नाम कन्फर्म करते हुए उनका एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सिंगर कह रही हैं, तैयार हो जाइए बिग बॉस के घर में मेरी आवाज सुनने के लिए। ये आवाज गाती भी है और गूंजती भी है, लेकिन किसी से दबी नहीं है।

पवित्र पुनिया के एक्स बॉयफ्रेंड प्रतीक सहजपाल भी बिग बॉस 15 का हिस्सा होंगे। प्रतीक फिटनेस फ्रीक हैं और एकता कपूर की सीरीज बेबाक में नजर आ चुके हैं।

हाल ही में अल्ट बालाजी के शो पंच बीट 2, मेरी दुर्गा, बड़े भैया की दुल्हनिया, ये रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी जिंदगी की जैसे शोज में नजर आ चुकीं उर्फी जावेद भी बिग बॉस ओटीटी में नजर आने वाले हैं। एक्ट्रेस ने शो में जाने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। फिलहाल एक्ट्रेस कॉस्ट्यूम और फोटोशूट में व्यस्त हैं।

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी इस सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी। एक्ट्रेस की जिंदगी कंट्रोवर्सी से भरी हुई है जो उन्हें इस शो के लिए परफेक्ट बनाता है। अक्षरा ने एक्टर पवन के खिलाफ अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया था। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षरा ने बताया था कि वो पवन के साथ रिलेशन में थीं जो खत्म हो चुका है।

हाल ही में बाथरोब में एयरपोर्ट पहुंचकर सुर्खियों में आए एक्टर जीशान अली भी बिग बॉस के घर में लॉक होने वाले हैं। एक्टर कुमकुम भाग्य में नजर आ चुके हैं।