HomeCinemaNews

राब्ता छोड़ने पर आलिया भट्ट पर भड़के थे सुशांत सिंह राजपूत When Aali Bhatt strolling out of Raabta Sushant singh rajput cryptic tweet viral

[ad_1] आलिया को मिली थी राब्ता सुशांत से जु़ड़ी ये स्टोरी सामने आ रही है कि सुशांत और आलिया भट्ट को एक साथ राब्ता करने का प्रस्ताव मिला था। लेकि

Amir Khan की आने फ़िल्म के बारे में खास जानकारी,नये लुक में नरज़ आएंगे आमिर
सोनम कपूर, सुशांत की मौत के बाद फिर हुईं ट्रोल | Sonam Kapoor insensitive touch upon privilege amidst sushant singh rajput suicide debate
#2YearsOfKesari: अक्षय कुमार ने इस डायलॉग को सुनकर साइन कर दी थी ‘केसरी’, 2 साल बाद खोला राज

[ad_1]

आलिया को मिली थी राब्ता

आलिया को मिली थी राब्ता

सुशांत से जु़ड़ी ये स्टोरी सामने आ रही है कि सुशांत और आलिया भट्ट को एक साथ राब्ता करने का प्रस्ताव मिला था। लेकिन आलिया ने डेट इश्यू बताकर अचानक फिल्म करने से इंकार कर दिया था।

आलिया ने करण जौहर के कारण

आलिया ने करण जौहर के कारण

एक वेबसाइट की रिपोर्ट अनुसार आलिया ने करण जौहर की शुद्धि करने का फैसला किया था। डेट्स के कारण उन्होंने सुशांत के साथ राब्ता करने से इंकार कर दिया। उस दौरान सुशांत ने गुस्से में एक ट्वीट भी किया था।

सुशांत ने लिखा था कि प्रोजेक्ट खराब करने की कोशिश

सुशांत ने लिखा था कि प्रोजेक्ट खराब करने की कोशिश

सुशांत सिंह राजपूत ने गुस्से में ट्वीट करते हुए लिखा था कि ये फनी है कि लोग कैसे अपने फायदे के लिए दूसरे का प्रोजेक्ट खराब करने की कोशिश करते हैं। तुम्हारी स्क्रिप्ट से बेहतर स्क्रिप्ट है उसके लिए इतनी तुच्छ कहानियां बनाते हो।

सुशांत ने किया ट्वीट डिलीट

सुशांत ने किया ट्वीट डिलीट

सुशांत सिंह राजपूत ने हैंडल से ये ट्वीट डिलीट किया जा चुका है। बता दें कि आलिया को पहली बार सुशांत के साथ साइन किया गया था। आलिया ने फिल्म छोड़ने पर कहा था कि वह कई रोमांटिक स्टोरीज कर रही हैं।

ये सभी कलाकार सुशांत के निधन के बाद हुए ट्रोल

ये सभी कलाकार सुशांत के निधन के बाद हुए ट्रोल

आपको बता दें किसुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद सिनेमा में नेपोटिज्म, भेदभाव व गुटबाजी को लेकर तमाम सवाल खड़े हुए हैं। करण जौहर, आलिया भट्ट, सलमान खान, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा जैसे तमाम सेलेब्स जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुए।

करण जौहर और आलिया भट्ट टारगेट

करण जौहर और आलिया भट्ट टारगेट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर के इंस्टाग्राम पर 11 मिलियन से घटकर 10.eight मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं।आलिया के इंस्टाग्राम पर पहले 48.four मिलियन फॉलोअर्स थे, लेकिन अब ये घटकर 48.Three मिलियन हो गए हैं।

कंगना रनौत का हुआ फायदा

कंगना रनौत का हुआ फायदा

दूसरी तरफ कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत का जिस तरह समर्थन किया उसके बादउनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहले 2 मिलियन फॉलोअर्स थे, तो अब उनके 3.2 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं

[ad_2]

Source link