रणवीर शौरी को कंगना रनौत का मेल वर्जन बताया, ‘बेवकूफ’ ऐक्‍टर ने ली ट्रोल की तगड़ी मौज

HomeCinema

रणवीर शौरी को कंगना रनौत का मेल वर्जन बताया, ‘बेवकूफ’ ऐक्‍टर ने ली ट्रोल की तगड़ी मौज

बॉलिवुड ऐक्‍टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) भले ही चुनिंदा फिल्‍मों में नजर आते हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्‍टिव रहते हैं। हाल ही में उन्‍होंने एक

विकी कौशल और कटरीना कैफ के रिश्‍ते पर हर्षवर्धन कपूर ने लगाई मुहर, कहा- दोनों साथ हैं
बेटे रंजीत को हीरोइन से ‘जबरदस्ती’ करता देख भड़के थे घरवाले, बोले थे- तुमने तो नाक कटवा दी
धोनी की बेटी जीवा के साथ सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की तस्वीर वायरल Sushant Singh Rajput and Ex girlfriend Ankita lokhande pic with dhoni daughter Ziva viral

बॉलिवुड ऐक्‍टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) भले ही चुनिंदा फिल्‍मों में नजर आते हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्‍टिव रहते हैं। हाल ही में उन्‍होंने एक ट्विटर यूजर को मजेदार जवाब दिया जिसने उन्‍हें ‘कंगना रनौत का मेल वर्जन’ (Male Version Of Kangana Ranaut) बताया।

दरअसल, रणवीर ने राहुल गांधी की तारीफ में ट्वीट किया था जिन्‍होंने कोरोना को देखते हुए अपनी चुनावी रैलियां कैंसल कर दीं। इस पर एक ट्विटर यूजर ने ऐक्‍टर को रिप्‍लाई किया, ‘आप कुछ नहीं, बस कंगना रनौत के मेल वर्जन हैं। बेवकूफ।

इस पर जवाब देते हुए रणवीर ने अक्षय कुमार का मजेदार वायरल GIF शेयर किया जिसमें वह कहते नजर आते हैं, ‘तेरी जली ना?’ अब उनके इस जवाब को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो रणवीर अब सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर’ सीरीज के तीसरे इंस्‍टॉलमेंट नजर आ सकते हैं। ‘टाइगर 3’ में इमरान हाशमी भी अहम रोल में होंगे और यह पहला मौका होगा जब इमरान और सलमान स्‍क्रीन स्‍पेस शेयर करेंगे।