पोर्न इंडस्ट्री में जब सनी लियोनी ने रखा कदम, बताया कैसा था पेरेंट्स का रिएक्शन

HomeCinema

पोर्न इंडस्ट्री में जब सनी लियोनी ने रखा कदम, बताया कैसा था पेरेंट्स का रिएक्शन

एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अलग पहचान बना ली है. एक्ट्रेस को बतौर अभिनेत्री अभी भी ज्यादा तवज्जों नहीं दी जाती है, लेकिन उन

अजय देवगन ने पापा के साथ शेयर की पहली फिल्म की तस्वीर | Ajay devgn shares a nonetheless from pool aur kaante with dad Veeru Devgan
कोरोना से बचने कवायद:’भूल भुलैया 2′ के सेट पर तब्बू को मिला Z प्लस कोरोना कवच, बायो बबल में ही रहती हैं एक्ट्रेस
दिलीप कुमार की वजह से मनोज कुमार ने बदला था अपना नाम, फिर फिल्मों में बनाई थी अलग पहचान

एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अलग पहचान बना ली है. एक्ट्रेस को बतौर अभिनेत्री अभी भी ज्यादा तवज्जों नहीं दी जाती है, लेकिन उनका डांस सभी का दिल जीतता है.

सनी ने बेबी डॉल से लेकर लैला मैं लैला जैसे कई गानों पर शानदार डांस किया है. उन गानों ने ही एक्ट्रेस को फैन्स के बीच फेमस भी किया है. लेकिन जो सनी अब बॉलीवुड का लोकप्रिय चेहरा बन गई हैं, एक समय ऐसा भी था जब वे एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम किया करती थीं.

एक्ट्रेस की वेब सीरीज करनजीत कौर काफी चर्चा में रही थी. उस सीरीज में सनी लियोनी की जिंदगी के बारे में काफी कुछ बताया गया था. उनकी जिंदगी के हर पहलू पर रोशनी डाली गई थी.

खुद सनी के लिए वो वेब सीरीज काफी खास रही. वे सीरीज की शूटिंग के दौरान लगातार रोईं हैं. कई बार उनका इमोशनल ब्रेकडाउन हुआ है. इस बारे में सनी ने विस्तार से बताया है

वे कहती हैं- मैं सेट पर रोज रोती थी. शूट करना मेरे लिए काफी मुश्किल रहता था. जब आपके मां-बाप इस दुनिया में नहीं रहते, आप उन्हें काफी मिस करने लगते हैं. मेरे साथ भी ऐसा ही होता था.