अस्पताल से सई को मिलेगी छुट्टी, निनाद संग लौटेगी चौहान हाउस

HomeTelevision

अस्पताल से सई को मिलेगी छुट्टी, निनाद संग लौटेगी चौहान हाउस

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में इस समय खूब ड्रामा हो रहा है। सई के एक्सीडेंट के बाद विराट टूट चुका है। पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि वि

Choti Sarrdaarni: TRP के चलते मेकर्स का बड़ा फैसला, Kratika Sengar का पत्ता साफ और Nimrit Kaur Ahluwalia की हुई वापसी
मौड़ी की डेडबॉडी देखकर बेहोश हो जाएगी सीरत
बहू हमारी रजनीकांत’ फेम रिद्धिमा पंडित ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द, मां को खोने के बाद लिखा इमोशनल पोस्ट

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में इस समय खूब ड्रामा हो रहा है। सई के एक्सीडेंट के बाद विराट टूट चुका है। पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि विराट सई से मिलना चाहेगा लेकिन पुलकित उसे सई के कमरे में आने से मना कर देगा। इस बीच पाखी विराट को फिर से सई के खिलाफ भड़काना चाहेगी। पाखी की बातें सुनकर विराट का खून खौल जाता है। सई विराट से मिलने के लिए राजी हो जाएगी। सई अभी भी अस्पताल में है लेकिन वो अब खतरे से बाहर है। विराट सई से अपनी गलती की माफी मांगेगा। सई चुपचाप सिर्फ उसकी बातें सुनेगी।

विराट सई से कहेगा कि उसने पाखी की बातों में आकर उसके कैरेक्टर पर सवाल उठाया, जिसके लिए वो खुद को भी माफ नहीं कर पाएगा। विराट चाहेगा कि सई उसके साथ वापस घर चले। पुलकित भी फैसला ले चुका है कि इस हालत में वो सई को चौहान हाउस में नहीं रहने देगा।

विराट पुलकित के फैसले से और भी टूट जाएगा और इन सबका गुस्सा वो पाखी पर निकालेगा। विराट पाखी से कहेगा कि जो वो चाहती थी वो ही हुआ। पाखी विराट से कहेगी कि वो भी बुरे दौर से गुजर रही है। इतना सुनते ही विराट का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचेगा और सिर्फ इतना ही कहेगा कि इसके लिए भी सिर्फ और सिर्फ वो (पाखी) ही जिम्मेदार है। विराट की बातें सुनकर पाखी का दिल टूट जाएगा।

निनाद नहीं चाहेगा कि सई पुलकित के साथ वापस जाए। निनाद सई से पहली बार कुछ मांगेगा और सई इंकार भी नहीं कर पाएगी। निनाद सई से विराट की ओर से माफी मांगेगा और उसे चौहान हाउस चलने के लिए कहेगा।