अमिताभ बच्चन के कारण रेखा ने कर दिया था परेशान, दिग्गज एक्टर ने धर्मेंद्र से लगाई थी गुहार

HomeCinema

अमिताभ बच्चन के कारण रेखा ने कर दिया था परेशान, दिग्गज एक्टर ने धर्मेंद्र से लगाई थी गुहार

Dharmendra Amitabh Bachchan Rekha: अमिताभ बच्चन और रेखा के प्रेम संबंध के किस्से बॉलीवुड के सबसे चर्चित अफेयर्स में से एक हैं। अमिताभ के लिए रेखा ने अ

सुशांत सिंह राजपूत साजिद नाडियाडवाला के साथ करने वाले थे एक अन्य फिल्म! Sushant Singh Rajput was ultimate for yet another movie Sajid Nadiadwala
Amitabh Bachchan प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म में आएंगे नजर, शूटिंग की शुरू
कोरोना से बचने कवायद:’भूल भुलैया 2′ के सेट पर तब्बू को मिला Z प्लस कोरोना कवच, बायो बबल में ही रहती हैं एक्ट्रेस

Dharmendra Amitabh Bachchan Rekha: अमिताभ बच्चन और रेखा के प्रेम संबंध के किस्से बॉलीवुड के सबसे चर्चित अफेयर्स में से एक हैं। अमिताभ के लिए रेखा ने अपने इश्क को सरेआम कबूला था। हालांकि अमिताभ ने इस रिश्ते पर कभी कुछ नहीं बोला। दोनों के कई किस्से तब के मीडिया रिपोर्ट्स में लोगों को सामने आते थे। ऐसा ही एक किस्सा है जब दोनों की शिकायत सुपरस्टार धर्मेंद्र पहुंची थी और तब धर्मेंद्र ने ही बीच का रास्ता निकाला था।

दरअसल हिंदी सिनेमा के बड़े कलाकार रंजीत, जो कि पर्दे पर अपने निगेटिव किरदारों के लिए जाने जाते रहे हैं, ने कारनामा नाम की फिल्म का निर्देशन किया था।

इस फिल्म में रंजीत ने रेखा को भी साइन किया था। तब ये बात प्रचलित थी कि रेखा और अमिताभ शाम को शूटिंग खत्म होने के बाद एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड किया करते थे।

रंजीत ने कारनामा की शूटिंग के दौरान रेखा की शिफ्ट शाम की ही रख दी। रेखा ने कई बार इसे बदलवाने की बात की लेकिन रंजीत नहीं माने। तंग आकर रेखा अकसर अपनी शिफ्ट से गायब रहने लगीं।

कई दफे ऐसा हुआ तो रंजीत परेशान हो गए। उन्हें सूझ नहीं रहा था कि क्या करें। ऐसे में वह धर्मेंद्र के पास पहुंचे और अपनी दिक्कत बताई।