भारतीय बॉक्सिंग के बाप के करदार में नजर आये सूरज पंचोली जानिए कौन थे हवा सिंह

HomeCinema

भारतीय बॉक्सिंग के बाप के करदार में नजर आये सूरज पंचोली जानिए कौन थे हवा सिंह

भारतीय बॉक्सिंग के बाप के करदार में नजर आये सूरज पंचोली जानिए कौन थे हवा सिंह आखिर कौन थे Hawa Singh? आइये जानते हैं की ये Hawa Singh हैं क

दिवंगत पिता के नाम बेटी की इमोशनल पोस्ट:सुधा चंद्रन ने लिखा- भगवान से प्रार्थना है कि मैं फिर से आपकी बेटी के रूप में जन्म लूं
‘सिंघम 3’ में अजय देवगन नहीं तमिल फिल्मों के विलेन होंगे सिंघम, जानें डिटेल्स
Kabir Bedi का खुलासा शादीशुदा होने के बाद भी कैसे पड़ गए थे परवीन बॉबी के प्यार में, पत्नी से ऐसे किया था रिश्ता खत्म

भारतीय बॉक्सिंग के बाप के करदार में नजर आये सूरज पंचोली जानिए कौन थे हवा सिंह

आखिर कौन थे Hawa Singh? आइये जानते हैं की ये Hawa Singh हैं कौन। बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली की फिल्म”हवा सिंह’ का पहला पोस्टर सोशल मिडिया पर सभी के सामने आ चुका है। फ़िल्म के इस पोस्टर में सूरज पंचोली का चेहरा दूध के गिलास से ढका हुआ है सूरज लंगोट पहने हुए हैं और दूध पीते नजर आ रहे हैं। सूरज के बगल में बॉक्सिंग ग्लव्स  भी नजर आ रहे हैं। अब जब यह पोस्टर सबके सामने आ गया है तो हर कोई यह जानना चाह रहा है की यह हवा सिंह हैं कौन।

असल में “Hawa Singh” देश दुनिया के मशहूर बॉक्सर हवा सिंह की बायोपिक है। और इस बियोपिक में अभिनेता सूरज पंचोली “Hawa Singh”का किरदार निभा रहे हैं।आपको बता दें की Hawa Singh को फादर ऑफ़ इंडियन बॉक्सिंग के नाम से भी जाना जाता है। “Hawa Singh” नामक इस फ़िल्म को सैम एस फनार्डिस और कमलेश सिंह कुशवाह प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Hawa Singh  की कहानी प्रेरणादायी है एक ऐसे नौजवान की कहानी है जो एक छोटे से गांव का है और वहां से अपनी कड़ी मेहनत के दम पर पहले राज्य फिर देश और बाद में पूरी दुनिया पर छा गए।