सुपर डांसर 4: कंटेस्टेंट्स ने दी ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि, सेट पर रो पड़ीं नीतू कपूर

HomeTelevision

सुपर डांसर 4: कंटेस्टेंट्स ने दी ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि, सेट पर रो पड़ीं नीतू कपूर

डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 के आगामी एपिसोड में नीतू कपूर स्पेशल गेस्ट होंगी. शो में नीतू कपूर अपनी यादों की सौगात लेकर आ रही हैं. रियलिटी शो का प्रो

सम्राट ने की पाखी से तलाक की डिमांड, संग बेडरूम शेयर करने से किया साफ मना
कोरोना के सामने पस्त हुई Rupali Ganguly की हालत, भगवान के सहारे एक-एक दिन काट रहीं Anupamaa एक्ट्रेस
Sunil Grover जानिए कहाँ हैं आज कल सुनील जी हाँ हम सबके चहेते गुत्थी

डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 के आगामी एपिसोड में नीतू कपूर स्पेशल गेस्ट होंगी. शो में नीतू कपूर अपनी यादों की सौगात लेकर आ रही हैं. रियलिटी शो का प्रोमो आउट हुआ है जहां कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस देख नीतू कपूर बेहद इंप्रेस्ड दिखीं. शो में ऋषि कपूर को भी श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान नीतू कपूर काफी भावुक हो गई थीं. वे सेट पर रोने लगीं.

ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट देते हुए कंटेस्टेंट्स ने कपल के फेमस सॉन्ग खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे पर डांस किया. इस परफॉर्मेंस को देख नीतू कपूर पुरानी यादों में खो गईं. नीतू कपूर ये परफॉर्मेंस देख बेहद इमोशनल हो गईं. उन्होंने कंटेस्टेंट्स को सलाम करते हुए सभी का धन्यवाद किया. नीतू इस कदर भावुक हो गईं कि वे सेट पर ही रोने लगीं. नीतू कपूर को भावुक होते देख उन्हें जज गीता कपूर, शिल्पा शेट्टी ने गले से लगाया. नीतू ने भावुक होते हुए कहा- मुझे नहीं लगता इतना अच्छा ट्रिब्यूट कभी मिला है या कभी मिल सकता है. ये दिल को छूने वाला है.

शो में नीतू कपूर के आने से चार चांद लगे. नीतू कपूर ने कंटेस्टेंट्स के साथ डांस भी किया. एक कंटेस्टेंट्स ने बताया कि वे उनके बेटे रणबीर कपूर की बहुत बड़ी फैन हैं. जिसके बाद सुपर डांसर 4 के मंच से रणबीर कपूर को फोन मिलाकर कंटेस्टेंट्स संग उनकी बात कराई गई. रणबीर कपूर ने जल्द ही शो में आने का वादा किया.

ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल 2020 को हुआ था. ऋषि कपूर का जाना उनके परिवार और फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं था. नीतू कपूर सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर की याद में पोस्ट शेयर करती रहती हैं. ऋषि और नीतू ने साथ में कई फिल्मों में साथ काम किया था. उनकी जोड़ी फैंस को काफी पसंद थी.