विराट छोड़ देगा चौहान हाउस, पाखी को लगेगा धक्का

HomeTelevision

विराट छोड़ देगा चौहान हाउस, पाखी को लगेगा धक्का

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी के नया ही मोड़ ले लिया है। सई जोशी (Ayesha Singh) को होश आने के बाद पुलक

दीपिका कक्कड़ के बाद ससुराल सिमर मालूम हो कि शो ससुराल सिमर का में दीपिका लीड रोल में थीं.
Bigg Boss 13 फिनाले से एक दिन पहले बड़ा ट्विस्ट, ये छह कंटेस्टेंट्स बने फाइनलिस्ट
वापसी को तैयार दीपिका-रुबीना के शो, जानें कैसा रहा दूसरी पारी का सक्सेस रेट

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी के नया ही मोड़ ले लिया है। सई जोशी (Ayesha Singh) को होश आने के बाद पुलकित उससे मिलने जाता है। हॉस्पिटल में सई की हालत देखने एक बाद पुलकित हैरान रह जाता है। हालांकि पुलकित सई से मिलने के बाद उसे कहता है कि वो एक बार विराट (Neil Bhatt) से मिल ले लेकिन सई खुद पुलकित को मना कर देती है। सई पुलकित को बताती है कि विराट ने उसके चरित्र पर सवाल उठाए। पुलकित कहता है कि सई की हालत के लिए वो विराट को कभी माफ नहीं करेगा। इतना ही नहीं विराट को अपनी गलती का एहसास होता है और वो बार-बार पुलकित से रिक्वेस्ट करता है कि वो एक बार उसे सई से मिलने दे। पत्रलेखा (पाखी) की सच्चाई विराट के सामने आएगी और वो चौहान निवास को छोड़ने का फैसला लेगा।

सई को होश आने के बाद विराट उसके रूम में मिलने जाएगा। विराट सई से कहता है कि उसने कभी भी अपनी पत्नी को करैक्टरलेस नहीं कहा। वो सई को रोते हुए अपने घर वापस चलने के लिए कहता है लेकिन सई मना कर देती है। सई बार-बार विराट को उसकी गलती का एहसास दिलाती है कि उसने शब्दों से नहीं लेकिन उससे करैक्टरलेस जैसा फील कराया है। आज पाखी की पोल खुल जाएगी।

विराट मोहित को सभी घरवालों को घर लेकर जाने के लिए कहता है। विराट कहता है अगर सई को किसी चीज की जरूरत पड़ती है, तो मैं हूं यहां पर। तभी पाखी बीच में बोल पड़ती है कि सई का ध्यान रखने के डॉक्टर हैं, तो फिर तुम्हारा यहां क्या काम? यहां ऐसे रुकने का कोई फायदा नहीं है। विराट गुस्से में आकर पाखी से कहता है कि सई के पास रुकने के लिए मुझे ना तुमसे इजाजत लेने की जरूरत है और ना सलाह।

सभी घरवालों के जाने के बाद विराट सई के कमरे के बाहर बैठ जाता है। विराट के पास बैठकर निनाद कहता है कि सई की कोई गलती नहीं थी और ना उस लड़के की थी। गलती सिर्फ मेरी थी, अगर मैंने अंजिक्य को कमरे में जाने से रोका होता, तो शायद ये सब कुछ नहीं होता। निनाद कहता है कि अंजिक्य सई के रूम में जाने के लिए तैयार ही नहीं था। वो बाहर से ही नोट्स देकर जाने वाला था। पत्रलेखा ने उससे कहा कि सई से मिलने बिना वो ना जाए। ये बात सुनकर विराट हैरान रह जाता है। अब देखना यह है कि पाखी का सच जानने के बाद विराट उसके साथ कैसा बर्ताव करता है।