पर्दे पर इसलिए बोल्ड सीन नहीं देती थीं ‘भाभी जी घर पर हैं’ की ‘अनीता भाभी’? बोलीं- ‘अब मैं तैयार हूं’

HomeTelevision

पर्दे पर इसलिए बोल्ड सीन नहीं देती थीं ‘भाभी जी घर पर हैं’ की ‘अनीता भाभी’? बोलीं- ‘अब मैं तैयार हूं’

भाभी जी घर पर हैं’ की नई अनीता भाभी यानी नेहा पेंडसे पिछले कुछ वक्त से चर्चा में हैं। पहले नेहा अपनी शादी को लेकर खबरों में थीं, अब एक्ट्रेस एंड टीवी

TRP Report: दर्शकों ने किस सीरियल को दिया बड़ा झटका, किसे हाथों-हाथ लेते हुए बना दिया नंबर 1, जानें
Nach Baliye 10 में पति संग ठुमके लगाएंगी Anupamaa स्टार? Rupali Ganguly ने इन खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा, ‘मेरे पति, मेरे साथ.
अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा, वनराज ने दिया समर को गिफ्ट, काव्या हुईं नाराज

भाभी जी घर पर हैं’ की नई अनीता भाभी यानी नेहा पेंडसे पिछले कुछ वक्त से चर्चा में हैं। पहले नेहा अपनी शादी को लेकर खबरों में थीं, अब एक्ट्रेस एंड टीवी के फेमस शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में नज़र आने की वजह से चर्चा में हैं। नेहा ने कुछ वक्त पहले की ये शो ज्वाइन किया है उनकी जगह पहले सौम्या टंडन ये किरदार निभा रही थीं।

नेहा ने जब से ये शो ज्वाइन किया तब से उन्हें किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। नेहा ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब भी दे चुकी हैं, लेकिन ट्रोलर्स हैं कि एक्ट्रेस की खिंचाई करने के लिए कुछ न कुछ ढूंढ ही लेते हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने बोल्ड सीन्स को लेकर एक बयान दिया है। एक्ट्रेस का कहना है कि पहले वो बोल्ड सीन्स नहीं करती थीं, लेकिन अब उन्हें बोल्ड सीन्स करने में कोई परेशानी नहीं है। हां लेकिन सेंशुअस सीन वो अब भी नहीं करेंगी।

ईटीटाइम्स से बात करते हुए नेहा ने कहा, ‘जब मेरी उम्र कम थी तब मैं किसिंग सीन करने के बारे में नहीं सोचती थी, न ही लव मेकिंग सीन करती थी मुझे लगता था कि अगर मेरे पास टैलेंट है तो मैं लोगों को अपनी एक्टिंग के जरिए दिखा सकती हूं मुझे ऐसे सीन करने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन जिस तरह सिनेमा का एक्सपोज़र हुआ है मुझे लगता है अगर मेकर सही है, अगर मेकर को चीजों को सही दिखाने की समझ है, और अगर स्क्रिप्ट की वाकई ये डिमांड है तो मुझे किसिंग सीन और बोल्ड सेन करने में कोई परेशानी नहीं होगी। मैं अब इसके लिए तैयार हूं। हां लेकिन इसके अलावा मैं अब भी सेंशुअसल सीन्स मूवीज़ करने के लिए तैयार नहीं हूं जिनमें ज्यादातर लव मेकिंग सीन ही दिखाए जाते हैं’।