नीना गुप्ता का दर्द, कहा शादीशुदा आदमी से प्यार मत करना

HomeCinema

नीना गुप्ता का दर्द, कहा शादीशुदा आदमी से प्यार मत करना

नीना गुप्ता का दर्द, कहा शादीशुदा आदमी से प्यार मत करना महिलाओं की जिंदगी किसी जंग से कम नहीं होती यह बात एक बार फिर साबित होते हुए दिख र

उधारी करके भूल गए चुलबुल पाण्डेय | Salman Khan Upcoming Film
Happy Hardy and Heer में नये लुक में दिखेंगे हिमेश, गाना गा कर मशहूर हुईं
Tiger Shroff ने पिता के लिए कहा कुछ ऐसा, इंडियन आइडल 12 के मंच पर ही रोने लगे जैकी श्रॉफ
नीना गुप्ता का दर्द, कहा शादीशुदा आदमी से प्यार मत करना
महिलाओं की जिंदगी किसी जंग से कम नहीं होती यह बात एक बार फिर साबित होते हुए दिख रही है। इस बार कहानी है कलाकार नीना गुप्ता की। वैसे तो नीना गुप्ता शुरुआती दौर से ही बिंदास रही हैं और उनके बिना शादी के मां बनने का उनका फैसला बहुत ही बोल्ड था। समय के साथ साथ इन दिनों नीना बहुत मुखर भी हो गई हैं और सोशल मीडिया के जरिये अपने दिल की बातें लोगों के साथ शेयर भी करने लगी हैं। ऐसी ही एक दिल की बात उन्होंने लोगों के साथ शेयर की जिसने सबको चौंका दिया।
शादीशुदा मर्द से नहीं करना चाहिए प्यार
नीना ने शादीशुदा पूर्व वेस्ट इंडियन क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से प्यार किया था  लेकिन नीना की शादी नहीं हो पाई थी। मसाबा दोनों के प्यार की निशानी है। अपने इसी रिश्ते को लेकर नीना ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात कही। उन्होंने लड़कियों और महिलाओं को सलाह दी है कि कभी भी शादीशुदा आदमी के प्यार में नहीं पड़ना चाहिए। नीना वीडियो में कहा कि मैं वही बात कहूंगी जो आपने पहले भी सुन रखी होगी। पहले शादीशुदा मर्द बताते हैं कि वह अपनी पत्नी को प्यार नहीं करते। जब शादी की बात करो तो बहाने बनाने लगते हैं। नाइट स्पेंड करते हैं, लेकिन शादी से कतराते हैं। जब दबाव बनाओ कि अपनी पत्नी को तलाक दो और शादी करो तो वे कहते हैं कि यह सब इतना आसान नहीं है। प्रॉपर्टी है, बैंक अकाउंट है। इससे आपको गुस्सा आना स्वाभाविक है।
नीना ने दी चेतावनी
उन्होंने आगे बताया कि मैंने शादीशुदा आदमी से प्यार किया और बहुत कुछ झेला। इसलिए आपसे कह रही हूं कि आप ऐसा मत करना। हाल ही में फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में नजर आईं नीना ने कुछ दिनों पहले ये भी कहा था कि सिंगल मदर होना कितना मुश्किल है।